सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर
बड़वानी। रबी की बुआई समय अनुकूल होने पर ही करे। गेहूं की बोअनी यदि खेत तैयार कर सूखे में की जाए तथा उसके बाद सिंचाई दी जाए तो उत्तम होगा। उप संचालक कृषि राजीव जोशी ने बताया इससे एक ओर जहां पानी की बचत होगी वहीं दूसरी ओर फसल का जमाव भी अच्छा होगा। इसी प्रकार संतुलित खाद का उपयोग गेहूं के लिए किया जाए जिसमें पोटाश व जिप्सम का उपयोग लाभकारी रहेगा।