सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार दैनिक भास्कर,पाली

खारिया नींव में बरसा भक्तिरस
भास्कर न्यूज सोजत
निकटवर्ती ग्राम खारिया नींव में चल रहा तीन दिवसीय धार्मिक समारोह पर रविवार को अनेक आयोजन हुए। नवनिर्मित श्री आईमाता मंदिर प्राण—प्रतिष्ठा, अखंड ज्योति व कलश स्थापना के साथ ही संपन्न हो गया। इस अवसर पर पावन आयोजन के साक्षी बने हजारों श्रद्घालुओं की उपस्थिति से गांव भक्तिरस से सराबोर हो गया। समारोह आयोजक तपस्विनी जीमनी बाई सीरवी की अगुवाई में आयोजन के तहत धर्मगुरू माधवसिंह दीवान, जति भगाबाबा, भंवर महाराज, कानाराम महाराज व मानवाधिकार आयोग के सदस्य पुखराज सीरवी आदि की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आईमाता की प्रतिमा, अखंड ज्योति व कलश की विधिवत स्थापना की गई।
हाथी पर हुआ दीवान का बधावणा :
इससे पूर्व धर्मगुरु माधवसिंह दीवान को हाथी पर बैठाकर खारियानींव गांव से मंदिर स्थल तक शोभायात्रा के साथ बधावणा किया गया। शोभायात्रा में धर्म रथ पर सवार तपस्विनी जीमनीबाई सीरवी, सिर पर मंगल कलश धारण किए महिलाएं, बैंड, ढोल -ढमाकों व चंग की थाप पर नृत्य करतीं गेर शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। शोभायात्रा का बीच रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया।
धर्म की राह पर चलने से जीवन उज्ज्वल :
धर्मसभा को संबोधित करते हुए धर्मगुरु माधवसिंह दीवान ने कहा कि धर्म की राह पर चलने वाले मनुष्य व उसके परिवार का जीवन उज्ज्वल बन जाता है। उन्होने बताया कि जिसकी भावना शुद्घ होती है। ईश्वर उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी करता है। दीवान ने तपस्विनी जीमनीबाई को सच्चे संत की संज्ञा दी। मानवाधिकार आयोग के सदस्य पुखराज सीरवी ने इस अवसर पर बालिका शिक्षा पर जोर देते बताया कि एक बालिका के शिक्षित होने का लाभ दो परिवारोंको मिलता है। इस मौके तपस्विनी जीमनीबाई ने मनुष्य को सात्विक भोजन ग्रहण करने तथा शराब सहित अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की प्रेरणा दी। समारोह में मंदिर निर्माण सहित प्रतिष्ठा महोत्सव के आयोजन में सहयोग देने वाले भामाशाहों, बिलाड़ा व पाटवा गेर दलों के मुखियाओं का कोटवाल भंवरलाल व जमेदारी , नारायणलाल परिहार तथा आयोजन समिति के शिवदानराम पंवार, पूर्वसंरपच देवाराम आदि द्वारा बहुमान किया गया। समारोह में पूना महाराज, गेना महाराज, सीरवी समाज बोमनअली बैंगलोर बढ़ेर के अध्यक्ष फाऊलाल परिहारिया, सीरवी समाज सोजत के अध्यक्ष कानाराम सोलंकी, पूर्व प्रधान भंवरढांका, भरतसिंह सरदारपुरा आदि मौजूद थे। (upload by Mangal Senacha, Bangalore at , 23 nov 2009 .07.22PM)..