सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : मंगल सैणचा, paheli2003@gmail.com,09845440433

बहेगी धर्म की गंगा
ग्राम खारिया नींव बेरा खांडा में रविवार को आईमाता मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजित हुआ। इस अवसर पर सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान, जति भगा बाबा व भंवर महाराज का बधावणा शोभायात्रा के साथ किया गया। शनिवार दोपहर समारोह आयोजक तपस्विनी जीमनी बाई सीरवी, बिलावास के संत कानाराम महाराज की अगुवाई में ढोल ढमाकों के साथ आईमाता की बैल का बधावणा किया गया। समारोह आयोजन समिति के शिवदानराम चौधरी ने बताया कि रविवार सवेरे धर्मगुरु माधवसिंह दीवान को हाथी पर बैठाकर बधावणा शोभायात्रा के साथ हुआ। इसमें बिलाड़ा की गेर प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। सवेरे आईमाता प्रतिमा की स्थापना, प्राणप्रतिष्ठा व हवन की पूर्णाहुति तथा धर्मसभा के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन था। समारोह में सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान, जति भगाबाबा, भंवर महाराज ऊर्फ फूलाबाबा नारलाई व मानवाधिकार आयोग के सदस्य पुखराज सीरवी सहित क्षेत्र के कई प्रमुख समाजसेवी आदि मौजूद थे।