सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली)
मां श्री आईजी की वन्दना
--------------------
जय जय जय जगदम्ब भवानी।
मात हमारी आद भवानी।
तुझ सुमिरे से नित सुख होवे।
काल क्लेश सब दूर हो जावे।
तू जग की हैं मुख्य भवानी। जय जय...।
सुर अरू असुर तेरा गुण गावे।
वेद-पुराणन् में यश छावे।
तू समरथ हैं जग की जननी। जय जय...।
अखण्ड ज्योति में तू ही समावे।
हम सब हैं।तव शरण चरण के।
शुभ दृष्टि कर नित मम जननी।जय जय...।