सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर)
बड़वानी। क्षत्रिय सीरवी समाज की बैठक मंगलवार को सीरवी समाज छात्रावास में रखी गई। बैठक में राजस्थान से आए सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंह जी व जत्ती भगा बाबाजी भी
शामिल हुए। बैठक का आयोजन निर्माण के अंतिम चरण में चल रहे आई माता छात्रावास के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के लिए किया गया। दीवान माधोसिंह जी ने समाज के कार्यकर्ताओं से
छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग देने की अपील की।
दीवान साहब ने समाज के सभी लोगों से बचत की आदत डलने की बात कही, जिससे भविष्य में कोई तकलीफ न हो। साथ ही सभी को व्यसन के दुष्प्रभाव बताते हुए इनसे दूर रहने की बात कही। कार्यक्रम में सीरवी समाज संगठन के अध्यक्ष भगवान चौधरी, कालूराम, लछेटा, लोनसरा, मनोहर मुकाती, राजेश वकील, जगदीश राठौर, डॉ प्रकाश बरफा, राजेंद्र सोलंकी, अंजड़, डोंगरसिंह खंडाला, जितेंद्र परमार, डॉ. राज बरफा, नाथा जी सोलंकी, सहित समाज के कई कार्यकर्ता उपपस्थित थे। ( मंगल सैणचा, बेंगलोर senacha@in.com )