सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - राजस्थान पत्रिका, जोधपुर

जोधपुर (29 अक्तूबर 2009, ) इस बार तय समय से तीन माह विलम्ब से परिवर्तित हो रहे टे्रनों के संचालन समय का असर जोधपुर मण्डल से जुडी 28 टे्रनों पर पडेगा। इनमें पैसेंजर टे्रनों का व्यापक स्तर पर समय बदला गया है। एक नवम्बर से लागू होने वाली नई समय सारिणी में ये टे्रन 5 से 30 मिनट के अंतर से वर्तमान समय से पहले और बाद में चला करेंगी। रेल बजट में घोषित दो नई टे्रनें समय सारिणी में शामिल की गई हैं। जोधपुर-बांद्रा साप्ताहिक एवं दादर-बीकानेर (समदडी-भीलडी रूट) सप्ताह में दो दिन चलेगी। इनके संचालन की तारीख बाद में तय होगी। जोधपुर-वाराणसी मरूधर एक्सप्रेस (4054/64/66) अब 15 मिनट देरी से जोधपुर से रवाना होगी। इसका रवानगी समय सुबह 9.15 से 9.30 कर दिया गया है। जोधपुर-बंगलूरू एक्सप्रेस (6507), जोधपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (6533) व जोधपुर-पुणे एक्सप्रेस (1089) अब सुबह 5.35 बजे चला करेगी। जोधपुर-बाडमेर पैसेंजर (1जेबी) सुबह 7.30, जोधपुर-अजमेर पैसेंजर (1जेए) सुबह 7 बजे, जोधपुर-अहमदाबाद पैसेंजर (172) सुबह 8.25, जोधपुर-बाडमेर पैसेंजर (3जेबी) दोपहर 2 बजे, जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर (2जेपीजे) सुबह 8 बजे तथा जोधपुर-भोपाल पैसेंजर (492) सुबह 7.30 बजे रवाना हुआ करेगी। ये सभी टे्रनें वर्तमान समय से कुछ पहले रवाना होंगी। कई टे्रनों के समय में बदलाव से वे वर्तमान समय से पहले निर्धारित स्टेशनों पर पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त बीच के स्टेशनों पर भी कई टे्रनों के समय में बदलाव किया गया है। ( मंगल सैणचा senacha@in.com)