सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : दीपाराम काग


सूचना क्रांति के इस युग में आपसी सम्पर्क के बहुत से साधन विकसित हुए है- जैसे टेलिफोन, पेजर, मोबाइल फोन आदि मगर दुनिया को एक धागे में पिरोने का काम किया है इंटरनेट ने । इंटरनेट से आप एक ही जगह बैठ कर दुनिया की हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इंटरनेट पर हर पल नये-नये प्रयोग व आविश्कार हो रहे है। जिनमें लोगो को आपस में जोड़ने के लिए बहुत सी अन्तर्राश्ट्रीय कम्पनियां ने सोशल नेटवर्किंग की अलग -अलग वेबसाइट बनाई जैसें-ओरकुट, फेसबुक,बिगअड्डा,गूगल आदि अनेको वेबसाइट काम कर रही है।
सीरवी समाज मे सूचना का्रंति का श्रेय लिया है- श्री राजू सीरवी (निवासी उदलियावास)सॉफ्टवेयर इंजिनियर दिल्ली ने। श्री राजू सीरवी ने आज से चार वर्श पूर्व सीरवी समाज डॉट कॉम नाम से समाज की वेबसाइट बनाई जिससे अन्तर्राश्ट्रीय स्तर पर सीरवी समाज की पहचान बन सके । थोड़े ही समय में सीरवी समाज डॉट कॉम ने सीरवी समाज में लोकप्रियता प्राप्त कर ली । जिसका प्रमाण है कि आज समाज के 2500 से अधिक लोगो का प्रोफाइल सीरवी समाज डॉट कॉम पर उपलब्ध है तथा प्रतिदिन 10 से 15 लोग नये जुड़ रहे है। इस तरह सीरवी समाज डॉट कॉम तुरन्त सम्पर्क एवं संसार भर में समाज का बेहतर मंच बनकर उभरा है। साईट पर अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग विभाग बनायें गए हैं। ताकि आप पता कर सके कि किस वर्ग में समाज के कौन- कौन बन्धु है। आगे चल कर इस वेबसाइट पर षिक्षा सम्बन्धी परामर्ष का भी एक ब्लॉग बनाया जायेगा ताकि समाज के विद्याथर्यों व अभिभावकों कों अधिक से अधिक जानकारी मिल सके ।
सीरवी समाज डॉट कॉम पहले केवल अंगेज्री में थी जिससे इसका विकास कुछ समय के लिए अवरुद्ध रहा इस काम को बाद में आसान किया श्री मंगल सैणचा (बैंगलोर) ने । सैणचा ने वेबसाइट को हिन्दी के युनिकोड फोन्ट्स में बदल कर राह आसान कर दी। आगामी कुछ दिनों मे साइट को और “ाक्तिषाली सर्वर से जोड़ दिया जायेगा जिससे फोटो व डाटा अपलोडिंग में और आसानी हो जायेगी । सीरवी समाज के होनहार विद्याथयों के कैरियर के लिए भी काउंसलिंग जैसे अलग से ब्लॉग तैयार किये जा रहे है। जिनमें श्री चैनाराम हाम्बड़ (Allen coaching kota) एवं जानकार शिक्षाविदांसे विषेश मार्गदर्षन लिया जायेगा ।
वेबसाइट में समाज के रचनात्मक लेखको की स्तरीय रचनाओं, सीरवी समाज का इतिहास एवं श्री आई माताजी के इतिहास तथा समाज की अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट निर्माण से ही श्री दीपाराम काग,पूर्व सम्पादक सीरवी संदेश का रचनात्मक सहयोग लिया जा रहा है। तथा वर्तमान सम्पादक श्री पुखराज गहलोत के सहयोग से समय-समय पर सीरवी संदेश में वेबसाइट की प्रगति को प्रकाशित किया जा रहा हैं। वेबसाइट में सर्वाधिक आवष्यक सेवा रेल्वे आरक्षण व अन्य पूछताछ के लिए रेल्वे की साइट को भी सीरवी समाज डॉट कॉम से लिंक किया गया है ताकि समाज के लोंगो को रेल यात्रा पर रेल सम्बंधी जानकारी प्राप्त हो सके आज आप दुनिया के किसी भी कोने मे निवास करते हो सीरवी समाज की जानकारी पलभर में वहीं बैठे प्राप्त कर सकते है। सभी लोकप्रिय सर्च इंजन पर सीरवी “शब्द सर्च करने पर सीरवी समाज का डॉटा उपलब्ध हो जाता है। इस वेबसाइट को अभी और बेहतर बनाया जाना है जिसमें आपके सुझाव सादर आमंत्रित है तथा जितना अधिक जागरुक रहकर आप इस वेबसाइट को सहयोग करेंगे उतना ही इस वेबसाइट का विकास हो पायेंगा ।
सीरवी समाज वेबसाइट की विषेशताएं- 1. आप अपना प्रोफाइल स्वंय अपलोड कर सकते है। 2. आप अपना प्रोफाइल स्वंय सम्पादित कर सकते है। 3. साइट हिन्दी व अग्रेंजी भाशा में उपलब्ध हैं। 4. आप अपना फेाटो भी स्वंय अपलोड कर सकते है। 5. समाज के सदस्यों से आपस में सम्पर्क करने की सुविधा है। 5 समाजिक विचार-विमर्ष के लिए विषेश ब्लॉग उपलब्ध हैं।