सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : साभार - पत्रिका, इंदौर
बड़वानी। नगर का वातावरण सोमवार को श्री सांवरिया सेठ की भक्ति से सराबोर हो गया। करीब 1.5 करोड़ की लागत से खंडवा-बड़ौदा हाइवे बायपास पर निर्मित होने वाले सांवरिया सेठ मंदिर के शिलापूजन व शिलान्यास के अवसर पर ऎतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई। डेढ़ किलो मीटर लंबी शोभायात्रा में खरगोन व धार व अन्य जिलों से करीब 25 हजार श्रद्धालु पहुंचे। जंगलीदासजी महाराज के इस आयोजन में बाबा के हजारों भक्त भी बड़वानी पहुंचे। मंदिर शिलान्यास स्थल पर महाप्रसादी का वितरण भी किया गया।
शोभायात्रा मार्ग में रिमोट कंट्रोल से संचालित हेलीकॉप्टर द्वारा 8 स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई। मंदिर निर्माण स्थल पर अहमदाबाद से पधारे प्रसिद्ध वास्तुविद् राजूभाई शास्त्री व उनके साथ आए पंडितों के वैदिक पद्धति से सुबह 6 बजे पूजन प्रारंभ हुआ, जो सुबह 10.30 बजे तक चला। शास्त्रीजी द्वारा 27 जोड़ों व 27 शिलाओं के पूजन में सर्वप्रथम प्रायश्चित विधान, सभी तीर्थो का पूजन, भगवान गणेश, व पंचामृत, गंगाजल, गुलाब जल, इत्र, पुष्प, केसर दूध से शुद्धिकरण किया गया।
शिलाओं का पूजन कर नगर में थिरकने वाली शोभायात्रा के लिए भिजवाया गया। सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुई शोभायात्रा करीब 3 बजे शिलान्यास स्थल पर पहुंची। यहां विघि व वास्तु के अनुसार जंगलीदास बाबा व सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान साहब द्वारा प्रथम कलश व शिला की स्थापना की गई। गर्भगृह में भगवान के सिंहासन के मध्य में तांबे के गर्भनाल भी स्थापित किए गए। श्री सांवरिया सेठ सेवा संस्थान के ट्रस्टियों ने भी शिलान्यास किया।
योगमाया मंदिर से प्रारंभ हुई शोभायात्रा
नगर में अनेक वर्षो बाद भव्य शोभायात्रा योगमाया मंदिर से प्रारंभ हुई। गाजे-बाजे व डीजे, अश्व, बग्घी, कलश यात्रा से सजी शोभायात्रा का मार्ग में घर की छतों से पुष्प वर्षा कर नगरवासियों ने शोभायात्रा मार्ग को फूलों से पाट दिया। शोभायात्रा में भजनों पर हजारों युवाओं की टोलियां जमकर थिरकीं व सारे नगर के वातावरण को धर्ममय बना दिया। शोभायात्रा के साथ शहर के 4 गरबा मण्डलों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई।
राजस्थान की गैर आकर्षण का केंद्र
राजस्थान से आए सीरवी समाज के लोक कलाकारों के 30 सदस्यीय दल ने भी शोभायात्रा में प्रसिद्ध गैर डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। कलाकारों ने बताया कि गैर में शामिल सारे कलाकार सीरवी समाज के ही हैं तथा वे सिर्फ धार्मिक आयोजनों में ही अपनी प्रस्तुति देते हैं।
बग्घी पर विराजे माधोसिंह व शास्त्रीजी
राजस्थान से पधारे सीरवी समाज के धर्मगुरू दीवान माधोसिंहजी के इस आयोजन में आने से आसपास के सीरवी समाज के हजारों धर्मावलम्बी दीवान साहब के दर्शन हेतु बड़वानी आए। बग्घी पर सवार माधोसिंहजी का शोभायात्रा मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों व निजी प्रतिष्ठानों के द्वारा स्वागत किया गया। बोहरा समाज के सदस्यों ने भी दीवान साहब का स्वागत किया। दूसरी बग्घी में देश के ख्यात वास्तुविद राजू भाई शास्त्री व उनके सहयोगी प्रकांड पंडित सवार थे।
अनेक संगठनों ने किया भव्य स्वागत
विभिन्न सामाजिक संगठनों व निजी प्रतिष्ठानों द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया। योगमाया मंदिर में सनाढ्य व नार्मदीय ब्राह्मण समाज द्वारा चाय, पोहे व जलेबी का वितरण किया गया। शोभायात्रा मार्ग में अनेक प्रतिष्ठानों व समाजों द्वारा पेयजल के स्टाल भी लगाए गए। निवासियों व व्यापारियों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। (मंगल सैणचा, बेंगलोर 09845440433 , senacha@in.com)