सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : माधव सीरवी, उदलियावास (दिल्ली

श्री आई माताजी के चमत्कार
----------------------
1. अम्बापुर ‘गुजरात‘ के शिव मंदिर में नाग देवता और पागल बैल को वश में करना।
2. सिंह रूप में बादशाह महमूद खिलजी का मान मर्दन करना।
3. नारलाई में अधर शिला व गुफा प्रकटाना,अखण्ड ज्योति जलाना।
4. डायलाणा में हलों का बड़ प्रकटाना।
5. भैंसाणा में ग्वालों का घमंड चूर करते हुए भैसों के पत्थर बनाना।
6. रायमल को मेवाड. तख्त मिलने का आशीर्वाद देना।
7. सोजत में मालण को संतोष का पाठ पढ़ाना, बीलोजी सीरवी ‘बिलावास‘ को वरदान देना।
8. मोजरी की धूल से पतालियावास में जीजी पाल प्रकटाना।
9. सीरवी जाणोजी राठौड़ के बिछुडे़ पुत्र माधव जी को मिलाना।
10. बड़ा अरट के किसानों को बीज खत्म न होने एवं थोड़े से भोजन से सबको जिमाने काचमत्कार।
11. बिलाड़ा में अन्तध्र्यान और महाज्योति में विलीन होना।
12. नारलाई ‘जैकलधाम‘ व बिलाड़ा बडेर सहित नवनिर्मित बडेरों में ज्योति से केसर झरना, वर्तमान में आईमाताजी का सबसे अद्भूत चमत्कार ‘पर्चा‘ है।
13. महाज्योति में विलीन के पश्चात् भी परम तपस्वी सिद्ध पुरुष दीवान रोहितदासजी एवं दीवान हरिदासजी को दर्शन देना व मान-मर्दन रखना।
14. बड़े-बडे़ जियाग ’यज्ञ’ बिना किसी परेशानी व दुर्घटना के सहर्ष सम्पन्न होना अद्भूत चमत्कार ही है।