सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - राजस्थान पत्रिका, जोधपुर

जयपुर में अटकी पीपाड-बिलाडा ट्रेन
27 अक्तूबर 2009, जोधपुर। मण्डल के पीपाडरोड-बिलाडा खण्ड में आमान परिवर्तन हुए एक साल बीत गया है लेकिन टे्रन शुरू नहीं हो पाई है। अब जयपुर स्थित उत्तर-पश्चिम रेलवे

मुख्यालय से मण्डल के टे्रन चलाने के प्रस्ताव को हरी झण्डी का इंतजार है। यह मामला रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया है और वहां से मण्डल के प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति भी मिल गई है।
बस व टे्रन में अटकी थी योजना
रेलवे ने गत वर्ष सितम्बर में इस खण्ड में आमान परिवर्तन पूरा होने के बाद टे्रन चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। मामला जब मुख्यालय पहुंचा तो उन्होंने रेल बस चलाने की रट

लगा ली। बस का क्षेत्र के लोगों ने विरोध किया और उसके पहिए चलने से पहले ही थम गए। करोडों रूपए खर्च कर एक साल से पटरी को टे्रन का इंतजार है।
गेंद फिर मुख्यालय के पाले में
नए मण्डल रेल प्रबंधक जीसी अग्रवाल ने इस लम्बित मामले को सुलझाने के लिए कुछ समय पहले तीन बोगी की छोटी टे्रन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा था। अब मुख्यालय इस

पर कुण्डली मार कर बैठ गया है। मुख्यालय से अनुमति मिलने के दो-तीन दिन में बाद ही टे्रन चल सकती है। इसके लिए मण्डल ने तैयारी भी कर ली है। इधर, इस मामले की जानकारी

रेलवे बोर्ड तक पहुंची है। सूत्रों का कहना है कि गत दिनों दिल्ली में मण्डल रेल प्रबंधक की रेलवे बोर्ड अधिकारियों से इस मसले पर बातचीत हुई। रेलवे बोर्ड भी लोगों की बात मानने को तैयार

हो गया और मण्डल के प्रस्ताव पर सहमति भी दी है। ( मंगल सैणचा 09845440433 )