सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 2056 - 2070 of 2175   Total 145 pages
 
 
		
		
		Posted By : Mangal Sencha- नरेन्द्र सीरवी narendar_r@rediffmail.com, मो. नं. + 
		
				मैसूर, सांगावास ग्राम पंचायत से सीरवी श्रीमति सुखीदेवी धर्मपत्नी श्री बाबुलालजी पंवार सरपंच के पद पर विजय रही है।  श्रीमति सुखीदेवी सांगावास,भाकरवास,जुजंड़ा व खेड़ा देवगढ़ पर राज करेगी यह सभी गांव सांगावास ग्राम पंचायत के अंतरगत आते है । 
- नरेन्द्र सीरवी narendar_r@rediffmail.com, मो. नं. + 91 9886003167
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 09 feb 2010 at 06.50 PM)..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : कानाराम सीरवी,जयपुर seervikanaram@gmail.com +91 9414321809 
		
				जयपुर, पाली जिले के सोजत तहसील के अटबड़ा गांव में 30 वर्ष बाद फिर सीरवी सरपंच के रुप में श्री हीरारामजी सातपुरा विजय हुए है । श्री हीरालाल सातपुरा को 1587 मत प्राप्त हुए , श्री धर्माराम देवासी को 1087 मत व  श्री घेवररामजी को 240 मत प्राप्त हुए।  वार्ड पंच में भी समाज के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये हुए। 1. श्री प्रभुलाल चोयल, 2. श्रीमति कमला देवी काग, 3. श्रीमति सीता देवी काग।  
- कानाराम सीरवी, कनिष्ठ लिपिक कम्प्यूटर ऑपरेटर ,रूम नम्बर 147 सांख्यिकीय अनुभाग,सी.आई.डी (सी.बी) राज., जयपुर 
uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 08 feb 2010 at 05.50 PM..		
		
		 
		
					
			
			
			
			
 		
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				...हो सकता है आंख में इंफेक्शन
 पाली,हवा में विचरण कर रहे मोयला कीट ने इन दिनों वाहनों के चक्कों को धीमा कर दिया है। आंखों में पड़ते कीट के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। 
चिकित्सकों की माने तो आंखों में मोयला कीट के पड़ जाने से आंख की पुतली में इंफेक्शन हो सकता है। यदि उसको निकालने का सही तरीका नहीं अपनाया जाए तो संबंधित व्यक्ति को मोतियाबिंद तथा काला पानी सहित आंखों से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हो सकती है तथा आंखों में रसी भी पड़ सकती है। बिना चिकित्सकीय राय के दुकान से खरीदी गई आई ड्रॉप इसमें और सहायक बन सकती है।
ऐसे निकालें आंखों से कीट :
नेत्र रोग विशेषज..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका 
		
				
पाली। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विनय मित्तल विशेष रेलगाडी से शनिवार को पाली जिले के सोजतरोड, मारवाड जंक्शन व हरिपुर रेलवे स्टेशन के एक दिवसीय दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सोजतरोड में ग्रामीणों ने रेलवे की ओर से सालों पहले बसों के आवागमन के लिए चल रहे रास्ते बंद करने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस पर मित्तल ने अधीनस्थ अधिकारियों को रास्ते खोलने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अजमेर से चैन्नई के लिए नई यात्री गाडी शुरू करने, ओवरब्रिज निर्माण आदि समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौं..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				
बिलाड़ा. कस्बे के आदर्श महिला टीटी कॉलेज में शनिवार को आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन का फाइनल मैच आयोजित हुआ। इस मैच में निवेदिता दल ने मल्लेश्वरी दल को 3—0 से पराजित किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनीता सीरवी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी चैनाराम पालावत ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मोतीसिंह सीरवी स्टेडियम में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर दौड़ में आशिया ने बाजी मारी। वहीं, द्वितीय स्थान पर मंजू कंवर रही। गोला फैंक प्रतियोगिता में रेखा सीरवी प्रथम व ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लंबी कू..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : गगनदीप सिंह G.C.CARE NIMAJ +91  9001467503 biggccare@gmail.com 
		
				निमाज, पाली जिले के जैतारण तहसील ग्राम पंचायत देवरिया से श्रीमती हिगली देवी  धर्मपत्नि श्री इन्दाराम हाम्बड़ (सीरवी)680 मतों से निर्वाचित घाषित हुए है। आपने 1286 वोट प्राप्त हुए साथ ही इनके सुपुत्र ओमदत्त हाम्बड़ वार्ड नम्बर 9 से निर्विरोध चुने गए । परिवार में एक साथ दो खुशी देख कर हर्लोउलास की लहर है । इससे पहले दादा श्री टीकमराम हाम्बड़ का गांव में वर्चस्व था . 
श्री टीकमराम हाम्बड़ गाव के चौधरी थे ।  इनके बाद इनकी पुत्रवधू एवं पोते ने 40 वर्षों के बाद अपने कुल का नाम रोशन किया है !  ओमदत्त हाम्बड़ जानेमाने समाज सेवी है ।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 6 Feb 2010 at 06.44 PM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - नवभारत टाइम्स.कॉम 
		
				क्या आपका कंप्यूटर बार-बार हैंग हो जाता है? क्या आपका कंप्यूटर बहुत स्लो है और कमांड देने के बाद हमेशा इंतजार 
करना पड़ता है? कहीं आपके कंप्यूटर में वायरसों की पूरी कॉलोनी तो नहीं बस गई? ऐसी तमाम आशंकाएं हर कंप्यूटर यूजर के दिमाग में रहती हैं। विश्वनाथ सुमन बता रहे हैं कंप्यूटर की स्पीड बढ़ाने के तरीके: 
मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो ने कंप्यूटर को यूजलेस कहा था क्योंकि वह सिर्फ सवालों का जवाब दे सकता है, पूछ नहीं सकता। पिकासो का ऐसा कहना सटीक लगता है क्योंकि कंप्यूटर बिना आपके ऑर्डर के न तो काम शुरू करता है और न ही बंद होता है। किसी भी विंडो को क्लोज करने से पहले भी यह यूजर की..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Sencha 
		
				पाली जिले में दूसरे दौर के ग्राम पंचायत मतदान मे सीरवी सरपंचों का चयन  
देसूरी पंचायत समिति में सरपंच पद पर ग्राम पंचायत ढालोप से सीरवी प्रत्यासी श्री बाबूलाल पुत्र श्री कानारामजी लचेटा 752 मतों से निर्वाचित घाषित हुए है। 
वही दूसरी ओर देसूरी से श्री मोतीलाल हीराजी राठौड दूसरी बार संरपंच पद पर विजयी रहे हैं। इन्होंने स्वजातीय प्रत्यासी श्री दरगाराम सीरवी को 301 मतों से पराजीत किया।
पंचायत समिति पाली के सांपा ग्राम पंचायत से दीपाराम सीरवी सरपंच पद पर चुने गये।
रमेश कुमार  9784398726 rameshk.choudhary@gmail.com
लाला राम चैधरी 9460324295 lalaramkag@gmail.com..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : ramesh seervi 9784398726 rameshk.choudhary@gmail.com,lalaram 9460324295 lalaramkag@yahoo.com 
		
				नारलाई, राजस्थान सरकार के ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच पद पर आई माताजी की पर्चा स्थली नारलाई ग्राम में पहली बार सीरवी सरपंच के रुप में श्री मती ककुड़ी देवी धर्म पत्नी श्री शोभारामजी परिहार निर्वाचित घोषित हुई है। सामान्य वर्ग की महिला सरपंच के पद पर 400 सौ से अधिक मतों से चुनाव परिणाम पक्ष में रहा है। चुनाव के प्रचार के लिए प्रवासी मुम्बई और पूना से आये हुए स्वजातिय युवाओं के साथ स्थानीय अनुभवी प्रबुद्ध नाररिकों की कर्मठ भूमिका भी निर्णायक साबित हुई। देर रात को प्राप्त चुनाव परिणाम के बाद गांव में जश्न का सा माहौल बन गया। 
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 1 Feb 2010 at 11.04 AM ) 
..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				बिलाड़ा. कस्बे के आदर्श शिक्षण संस्था माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। संस्था के प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने बताया कि आर्ट इंस्टिट्यूट विद्या नगर कारनोल आंध्रप्रदेश के तत्वावधान में चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के तहत छात्र छात्राओं ने ग्रुप के अनुसार भाग लिया। ग्रुप ए में दस, ग्रुप बी में 19 व ग्रुप सी में 25 कुल 54 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। संस्था प्रधान सीरवी ने बताया कि इस परीक्षा में श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थि..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Senacha 
		
				बेंगलोर सी. ए. आशीष कुमार सीरवी की फर्म ( Ashish k.choudhary & co. ) का शुभारंभ 27 जनवरी 2010 को होगा। यह सारवी समाज के पहले व्यक्ति है जो बेंगलोर से प्रेक्टिस प्रारम्भ करनेवाले है। आप श्री गोपारामजी पंवार ( सहायक अभियंता, जिला परिषद पाली)के सूपुत्र है। ज्ञात रहे कि सीरवी समाज की कर्नाटक प्रांत में बड़ी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। कर संबंधी सलाह के लिए कोई स्वजातिय सी ए नहीं थे आशीष कुमार से समाज को सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रहेगी। इससे पूर्व सीरवी समाज की सी ए फर्म मुम्बई में श्री जे. के. चौधरी ने प्रांरभ की उसके बाद श्री चून्नीलाल जी व अनेक सी ए सूरत,हैदराबाद आदी शहरो में चला रहे है..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
		
				
पंतजलि योग समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में सरदार पटेल माध्यमिक विद्यालय, आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय व आरडी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। शिविर में पंतजलि योग पीठ के जिला संरक्षक शिव रतन आर्य ने योग एवं प्राणायाम करने का महत्व बताया। इस अवसर पर जिला युवा संयोजक भगवानराम परिहार ने योग एवं प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास छात्रों को करवाया। 
विद्यार्थियों ने शिविर में सीखी यौगिक क्रियाओं का अभ्यास नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री नरपतराज आर्य ने कहा कि छात्र को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को याद दिलाते हुए कहा युवा शक..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका, जोधपुर 
		
				
पाली। मारवाड क्षेत्र के सोजत की मेहंदी चाहे देश-विदेश में अपना रंग दिखा चुकी हो लेकिन इसकी कटाई की मजदूरी कई बार किसानों पर भारी पडती है। किसानों को इस समस्या से राहत दिलाने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने कृषि तकनीकी प्रबंध अधिकरण (आत्मा) के तहत मेहंदी कटाई की मशीन बनवाने की योजना तैयार की है। इसके लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता वाली जिला स्तरीय संचालन समिति ने पांच लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। यह मशीन कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के सहयोग से तैयार की जाएगी। 
समय कम लगेगा 
मेहंदी कटाई में अधिक श्रमिकों की जरूरत पडती है। चार श्रमिक मिलकर एक दिन में एक बीघा भ..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : साभार - नवभारतटाइम्स.कॉम  
		
				डॉक्टर एस . शंकर सिंह  ( नवभारतटाइम्स.कॉम )
ज्ञान और अज्ञान का अंतर बहुत भ्रम पैदा करने वाला है। एक ज्ञान वह है जो हमें साधु , महात्मा , उपदेशक , प्रवचनकर्ता बताते हैं। हालांकि आजकल प्रवचनकर्ताओं की बाढ़ आई हुई है। आत्मा परमात्मा की बातें की जाती हैं। कहा जाता है कि यह दुनिया माया है। इस माया को छोड़ कर एक अदृश्य परमात्मा जिसके अस्तित्व के बारे में कुछ भी पता नहीं है , को प्राप्त करने में ध्यान लगाना चाहिए। सांसारिक चीज़ों से विमुख होकर ईश्वर में ध्यान लगाना चाहिए। मान लीजिए अगर एक ईश्वर या सृष्टिकर्ता मौजूद है तो उसने तो सृष्टि के सृजन का काम कर दिया , अब बार - बार उसे क्यों पर..		
		
		 
		
				
		
		Posted By : Mangal Sencha 
		
				बगड़ी नगर & कस्बे की बगेची में आईपंथ के संत जती भगा बाबा पंवार का स्मृति स्मारक निमार्ण का भूमि पूजन कार्यक्रम 21 जनवरी को आयोजित होगा। कार्यक्रम में सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान एवं मानवाधिकार आयोग सदस्य पुखराज सीरवी अध्यक्षा करेगे। कार्यक्रम को लेकर समाज के बालुराम सीरवी, गेनाराम सेणचा, तेजाराम सीरवी एवं अन्य कई लोग तैयारी मे जुटे हुऐ हैं।
..