सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

...हो सकता है आंख में इंफेक्शन
पाली,हवा में विचरण कर रहे मोयला कीट ने इन दिनों वाहनों के चक्कों को धीमा कर दिया है। आंखों में पड़ते कीट के कारण हर समय दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है।
चिकित्सकों की माने तो आंखों में मोयला कीट के पड़ जाने से आंख की पुतली में इंफेक्शन हो सकता है। यदि उसको निकालने का सही तरीका नहीं अपनाया जाए तो संबंधित व्यक्ति को मोतियाबिंद तथा काला पानी सहित आंखों से जुड़ी अन्य बीमारियां भी हो सकती है तथा आंखों में रसी भी पड़ सकती है। बिना चिकित्सकीय राय के दुकान से खरीदी गई आई ड्रॉप इसमें और सहायक बन सकती है।
ऐसे निकालें आंखों से कीट :
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीके गोयल बताते हैं कि आंखों में पड़े मोयला कीट को हाथ या रूमाल से निकालने की कोशिश इंफेक्शन को बुलावा दे सकती है। मोयला कीट को बाहर
निकालने के लिए गर्म किए हुए पानी को ठंडा करने के बाद उस पानी से आंख को अच्छी तरह से धोना चाहिए। 80 प्रतिशत मामलों में यह कीट निकल जाते है। डॉ. गोयल ने बताया कि इसके बावजूद यदि कीट नहीं निकले और जलन हो रही हो तो बाजार से सीधे आईड्रोप लेकर आंख में डालने की बजाय चिकित्सकीय सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि सफर के दौरान चश्मा लगाना ही इसका
उपाय है।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 08 Jan 2010 at 11.07AM )