सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Mangal Sencha 
	
	
बगड़ी नगर & कस्बे की बगेची में आईपंथ के संत जती भगा बाबा पंवार का स्मृति स्मारक निमार्ण का भूमि पूजन कार्यक्रम 21 जनवरी को आयोजित होगा। कार्यक्रम में सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान एवं मानवाधिकार आयोग सदस्य पुखराज सीरवी अध्यक्षा करेगे। कार्यक्रम को लेकर समाज के बालुराम सीरवी, गेनाराम सेणचा, तेजाराम सीरवी एवं अन्य कई लोग तैयारी मे जुटे हुऐ हैं।