सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


पंतजलि योग समिति बिलाड़ा के तत्वावधान में सरदार पटेल माध्यमिक विद्यालय, आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय व आरडी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। शिविर में पंतजलि योग पीठ के जिला संरक्षक शिव रतन आर्य ने योग एवं प्राणायाम करने का महत्व बताया। इस अवसर पर जिला युवा संयोजक भगवानराम परिहार ने योग एवं प्राणायाम क्रियाओं का अभ्यास छात्रों को करवाया।

विद्यार्थियों ने शिविर में सीखी यौगिक क्रियाओं का अभ्यास नियमित रूप से करने का संकल्प लिया। जिला महामंत्री नरपतराज आर्य ने कहा कि छात्र को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को याद दिलाते हुए कहा युवा शक्ति एकजुट होकर कार्य करें। तहसील प्रभारी महेंद्रसिंह ने छात्रों से स्वदेशी अपनाने तथा विदेशी का बहिष्कार करने का आह्वान किया। योग शिक्षक तेजाराम व नरेश चोयल ने भी विचार व्यक्त किए। संस्था प्रधान रुपसिंह व मोहनलाल ने योग एवं आयुर्वेद का महत्व छात्रों को बताया।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 22 Jan 2010 at 08.37 AM )