सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर



बिलाड़ा. कस्बे के आदर्श महिला टीटी कॉलेज में शनिवार को आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन का फाइनल मैच आयोजित हुआ। इस मैच में निवेदिता दल ने मल्लेश्वरी दल को 3—0 से पराजित किया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सुनीता सीरवी को घोषित किया गया। प्रतियोगिता के प्रभारी चैनाराम पालावत ने बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन मोतीसिंह सीरवी स्टेडियम में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता के दौरान सौ मीटर दौड़ में आशिया ने बाजी मारी। वहीं, द्वितीय स्थान पर मंजू कंवर रही। गोला फैंक प्रतियोगिता में रेखा सीरवी प्रथम व ज्योति ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लंबी कूद प्रतियोगिता में शैली भार्गव प्रथम व आशा गहलोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 8 Feb 2010 at 01.34 AM )