सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : ramesh seervi 9784398726 rameshk.choudhary@gmail.com,lalaram 9460324295 lalaramkag@yahoo.com

नारलाई, राजस्थान सरकार के ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच पद पर आई माताजी की पर्चा स्थली नारलाई ग्राम में पहली बार सीरवी सरपंच के रुप में श्री मती ककुड़ी देवी धर्म पत्नी श्री शोभारामजी परिहार निर्वाचित घोषित हुई है। सामान्य वर्ग की महिला सरपंच के पद पर 400 सौ से अधिक मतों से चुनाव परिणाम पक्ष में रहा है। चुनाव के प्रचार के लिए प्रवासी मुम्बई और पूना से आये हुए स्वजातिय युवाओं के साथ स्थानीय अनुभवी प्रबुद्ध नाररिकों की कर्मठ भूमिका भी निर्णायक साबित हुई। देर रात को प्राप्त चुनाव परिणाम के बाद गांव में जश्न का सा माहौल बन गया।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 1 Feb 2010 at 11.04 AM )