सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार-- राजस्थान पत्रिका 
	
	
पाली। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विनय मित्तल विशेष रेलगाडी से शनिवार को पाली जिले के सोजतरोड, मारवाड जंक्शन व हरिपुर रेलवे स्टेशन के एक दिवसीय दौर पर आए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सोजतरोड में ग्रामीणों ने रेलवे की ओर से सालों पहले बसों के आवागमन के लिए चल रहे रास्ते बंद करने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। इस पर मित्तल ने अधीनस्थ अधिकारियों को रास्ते खोलने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने अजमेर से चैन्नई के लिए नई यात्री गाडी शुरू करने, ओवरब्रिज निर्माण आदि समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंप कर समाधान की मांग की। मित्तल ने डीआरएम अजमेर संजय दास को स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के ठहराव के संबंध में कार्यवाही के निर्देश भी दिए।
इससे पहले मित्तल अलसुबह पांच बजे विशेष गाडी से मारवाड जंक्शन पहुंचे। यहां स्टेशन पर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। यहां रेलवे पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद मित्तल ने एक उद्यान में पौधरोपण किया।
 उन्होंने रेलवे अधिकारियों को प्लेटफॉर्म व स्टेशन पर अधूरे पडे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन पर दुर्घटना रोकने के लिए नाटक प्रस्तुत किया। नगर विकास समिति मारवाड जंक्शन के पूर्व अध्यक्ष मदनलाल रावल ने दोनों फाटकों से होने वाली यातायात की समस्या को लेकर छपी राजस्थान पत्रिका की खबरों की प्रतिलिपि पेश कर आमजन को राहत दिलाने की मांग की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक मित्तल ने मारवाड जंक्शन स्टेशन की व्यवस्थाओं की सराहना की।
असुविधाओं की ली जानकारी
हरिपुर रेलवे स्टेशन पर नगर विकास समिति सचिव महेश शर्मा ने ज्ञापन सौंप कर स्टेशन पर व्याप्त असुविधाओं से अवगत करवाया। उन्होंने जयपुर-बांद्रा व अजमेर-बेंगलूरू ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित कराने की मांग की।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 08 feb 2010 at 10.11 AM )