सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : कानाराम सीरवी,जयपुर seervikanaram@gmail.com +91 9414321809 
	
	
जयपुर, पाली जिले के सोजत तहसील के अटबड़ा गांव में 30 वर्ष बाद फिर सीरवी सरपंच के रुप में श्री हीरारामजी सातपुरा विजय हुए है । श्री हीरालाल सातपुरा को 1587 मत प्राप्त हुए , श्री धर्माराम देवासी को 1087 मत व  श्री घेवररामजी को 240 मत प्राप्त हुए।  वार्ड पंच में भी समाज के तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये हुए। 1. श्री प्रभुलाल चोयल, 2. श्रीमति कमला देवी काग, 3. श्रीमति सीता देवी काग।  
- कानाराम सीरवी, कनिष्ठ लिपिक कम्प्यूटर ऑपरेटर ,रूम नम्बर 147 सांख्यिकीय अनुभाग,सी.आई.डी (सी.बी) राज., जयपुर 
uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 08 feb 2010 at 05.50 PM