सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Mangal Senacha

बेंगलोर सी. ए. आशीष कुमार सीरवी की फर्म ( Ashish k.choudhary & co. ) का शुभारंभ 27 जनवरी 2010 को होगा। यह सारवी समाज के पहले व्यक्ति है जो बेंगलोर से प्रेक्टिस प्रारम्भ करनेवाले है। आप श्री गोपारामजी पंवार ( सहायक अभियंता, जिला परिषद पाली)के सूपुत्र है। ज्ञात रहे कि सीरवी समाज की कर्नाटक प्रांत में बड़ी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। कर संबंधी सलाह के लिए कोई स्वजातिय सी ए नहीं थे आशीष कुमार से समाज को सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा रहेगी। इससे पूर्व सीरवी समाज की सी ए फर्म मुम्बई में श्री जे. के. चौधरी ने प्रांरभ की उसके बाद श्री चून्नीलाल जी व अनेक सी ए सूरत,हैदराबाद आदी शहरो में चला रहे है। विदेशो मे भी सीरवी सी ए अपना परचम लहरा रहे है श्री आर. के. चौधरी साहब ने कनाडा के टोंरटो शहर में अपनी फर्म चला रहे। आशीष कुमार से भी यही आशा की जा रही है उनके पिताजी श्री गोपारामजी जाने माने समाज सेवी है जो नशा मुक्ति आंदोलन की अगुवाई कर आपने अपार सफलता हासिल की है।
Ashish K Choudhary & Co.
No3 & 4, 2nd floor, 27th cross, R.T.street, Chickpet, BANGALORE - 560053
phone . 080 42180503,+91 9739659373
ashishchoy21@gmail.com