सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : गगनदीप सिंह G.C.CARE NIMAJ +91 9001467503 biggccare@gmail.com

निमाज, पाली जिले के जैतारण तहसील ग्राम पंचायत देवरिया से श्रीमती हिगली देवी धर्मपत्नि श्री इन्दाराम हाम्बड़ (सीरवी)680 मतों से निर्वाचित घाषित हुए है। आपने 1286 वोट प्राप्त हुए साथ ही इनके सुपुत्र ओमदत्त हाम्बड़ वार्ड नम्बर 9 से निर्विरोध चुने गए । परिवार में एक साथ दो खुशी देख कर हर्लोउलास की लहर है । इससे पहले दादा श्री टीकमराम हाम्बड़ का गांव में वर्चस्व था .
श्री टीकमराम हाम्बड़ गाव के चौधरी थे । इनके बाद इनकी पुत्रवधू एवं पोते ने 40 वर्षों के बाद अपने कुल का नाम रोशन किया है ! ओमदत्त हाम्बड़ जानेमाने समाज सेवी है ।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 6 Feb 2010 at 06.44 PM )