सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Mangal Sencha 
	
	
पाली जिले में दूसरे दौर के ग्राम पंचायत मतदान मे सीरवी सरपंचों का चयन  
देसूरी पंचायत समिति में सरपंच पद पर ग्राम पंचायत ढालोप से सीरवी प्रत्यासी श्री बाबूलाल पुत्र श्री कानारामजी लचेटा 752 मतों से निर्वाचित घाषित हुए है। 
वही दूसरी ओर देसूरी से श्री मोतीलाल हीराजी राठौड दूसरी बार संरपंच पद पर विजयी रहे हैं। इन्होंने स्वजातीय प्रत्यासी श्री दरगाराम सीरवी को 301 मतों से पराजीत किया।
पंचायत समिति पाली के सांपा ग्राम पंचायत से दीपाराम सीरवी सरपंच पद पर चुने गये।
रमेश कुमार  9784398726 rameshk.choudhary@gmail.com
लाला राम चैधरी 9460324295 lalaramkag@gmail.com