सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा. कस्बे के आदर्श शिक्षण संस्था माध्यमिक विद्यालय बिलाड़ा में शनिवार को राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट परीक्षा का आयोजन हुआ। इस परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। संस्था के प्रबंधक गोविंदराम सीरवी ने बताया कि आर्ट इंस्टिट्यूट विद्या नगर कारनोल आंध्रप्रदेश के तत्वावधान में चतुर्थ राष्ट्रीय स्तर पर आर्ट परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा के तहत छात्र छात्राओं ने ग्रुप के अनुसार भाग लिया। ग्रुप ए में दस, ग्रुप बी में 19 व ग्रुप सी में 25 कुल 54 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया। संस्था प्रधान सीरवी ने बताया कि इस परीक्षा में श्रेष्ठ रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। सीरवी ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य कला के माध्यम से विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना है।
(uploaded by Mangal Senacha.Bangalore, on 31 Jan 2010 at 10.37 AM )