सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 2026 - 2040 of 2175   Total 145 pages
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, हर वर्ष की तरह इस बार भी बाण गंगा मेले का आयोजन होगा। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मेले में शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था को लेकर उपखंड अधिकारी चुन्नीलाल सैनी ने बुधवार को पंचायत समिति के सभा भवन में प्रशासनिक बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि 14 मार्च सुबह 8 से 15 मार्च शाम 8 बजे तक धारा 144 लागू की जाएगी। निर्देशानुसार कार्यवाही का जिम्मा पुलिस विभाग का हैं। गेरों का समय निर्धारित तदानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका- जोधपुर
रायपुर मारवाड। देवली कलां नरेगा गडबडी प्रकरण में थाने में मामला दर्ज होने के बाद ग्रामसेवक नदारद रहने से बंद पडे ग्राम पंचायत कार्यालय को पंचायत समिति प्रशासन ने सोमवार को ताले तुडवाकर खुलवाया। इसके बाद विकास अधिकारी की ओर से गठित दल ने कार्यालय से आधा-अधूरा रिकॉर्ड जब्त कर लिया। साथ ही ग्रामसेवक का अतिरिक्त कार्यभार समीपवर्ती रामपुरा पंचायत के ग्रामसेवक नरेश मीणा को सम्भलवाया।
ग्रामसेवक की अनुपस्थिति से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीण भी छोटे-मोटे कार्य नहीं होने से परेशान थे। जिला प्रशासन के निर्देश पर विकास अधिकारी रामराज मीणा ने दल गठित कर मौके..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
पाली, सोजत पंचायत समिति के अटबड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच हीरीलील सीरवी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आबादी भूमि में नियमों के विरुद्ध हो रहेऔद्योगिक संपरिर्वतन को रोकने एवं एनओसी जारी नहीं करवाने की मांग की है। एनओसी जारी करने पर ग्रामवासियों की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि आवेदक की ओर से आवेदित खसरा नं. 1743 एवं 660, 4503 की राजस्व भूमि ग्राम अटबड़ा की आबादी भूमि से 1 किलोमीटर दायरे में आती है। जहां पर राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार

किसी भी प्रकार की राजस्व भूमि औद्योगिक संपरिवर्तन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ज्ञाप..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा, आठवीं बोर्ड परीक्षा के तहत विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले 28 स्कूलों के 34 विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चैक प्रदान कर इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया है। समिति के शिक्षक संघ के अध्यक्ष आईदानराम चौधरी व वरिष्ठ शिक्षक मनोहर सिंह चौधरी ने बतया कि ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र में विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले बिलाड़ा सीनियर सैकंडरी का छात्र नवरतन गर्ग, राउमावि उचियार्डा का छात्र राकेशनाथ, पड़ासला कल्ला के छात्र राकेश कुमार, हेमंत कुमार, हरियाड़ा के छात्र श्यामलाल व हुक्माराम, पिचिय..
Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका- जोधपुर
नरेगा में फिर गडबडियां
जैतारण। आगेवा पंचायत में अप्रेल, 2008 से दिसम्बर, 2009 तक नरेगा कार्यो में गडबडियां व वित्तीय अनियमितताएं होने की शिकायत पर शुक्रवार को जांच की गई। जांच दल ने पहले तो कुछ रिकॉर्ड पंचायत भवन में खंगाले। इसके बाद मौके पर नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। कई ग्रामीणों के बयान भी लिए। कुछ रिकॉर्ड जब्त कर गहन जांच के लिए पंचायत समिति मुख्यालय जैतारण ले आए। जांच में प्रथम दृष्ट्या उजागर हुई गडबडियों के आधार पर विकास अधिकारी ने ग्रामसेवक बद्रीलाल को तत्काल एपीओ कर दिया। उनका मुख्यालय जैतारण पंचायत समिति कार्यालय किया गया है। गहन जांच के बाद रिपोर्ट जिला क..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, सेवानिवृत्त कर्नल मेघसिंह का बुधवार को देहांत होने पर खारिया मीठापुर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वीरचक्र विजेता कर्नल मेघसिंह की अंतिम यात्रा में जनप्रतिनिधियों सहित आसपास के ग्रामीण शरीक हुए। शवयात्रा उनके निवास स्थान खारिया मीठापुर से बुधवार शाम चार बजे रवाना हुई। 14 गार्डों की सलामी के बाद रवाना हुई शवयात्रा रावलीपोल, सदर बाजार होते हुए श्मशान घाट पहुंची। यहां कर्नल के शव पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद कर्नल संदीप कपूर व नायब सुबेदारों ने शस्त्र उल्टे कर उन्हें अंतिम सम्मान दिया। शवयात्रा में विधायक अर्जुनलाल गर्ग, पीसीसी सदस्य पर..
Posted By : Dr.bhanwar seervi.drbsirvi@gmail.com,+ 91 9582036686

हाल ही में एक खबर आई थी की भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के वैज्ञानिकों द्वारा की गयी रिसर्च के मुताबिक़ गेहूं और चावल के पोषक तत्त्वों में कमी आ रही हैं , और इसके पीछे मुख्य कारण कार्बन के बढ़ते उत्सर्जन के कारण बढे हुए कार्बन द्वारा गेहूं और चावल के नाइट्रोजन को सोखने के गुण को कम करना हैं और यही गुण गेहूं और चावल में प्रोटीन उत्पन्न करता हैं . अतः जलवायु परिवर्तन इसके लिए जिम्मेदार कारण हैं .
---
किन्तु वर्षों पुरानी अपनी आयुर्वेद संहितायों का अध्ययन करने पर पता चलता हैं की इस जलवायु परिवर्तन के पीछे मुख्य कारण अधर्म को बताया गया हैं . हमारे आयुर्वेद के आचार्यों ने बहु..
Posted By : Mangal Sencha, Bangalore -39 paheli2003@gmail.com
जयपुर। सोमवार को एक आदेश जारी कर वरिष्ठ नागरिक बोर्ड में दस गैरसरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता आयुक्त पी.एस.मेहरा ने बताया कि सदस्यों में पूर्व आई जी पुखराज सीरवी, समग्र सेवा संघ के सवाईसिंह, सोशल सिक्युरिटी फाउंडेशन के त्रिलोकीदास खण्डेलवाल, अनुराधा अडवानी, पूर्व आईएएस भागीरथ शर्मा, पूर्व पेंशन निदेशक बद्री प्रसाद ढाका, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सलीम कागजी, खादी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष परमानंद पंवार, डॉ.विश्वनाथ मेहरा, तथा एडवोकेट भागचंद जैन शामिल हैं। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। श्री पुखराज सीरवी ने हमे बताया कि यह बोर्ड राज्य के ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पाली,पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बीच सोमवार को अचानक मौसम पलट गया। दोपहर बाद चली धूलभरी हवा से राहगीरों के साथ वाहन चालक भी परेशान रहे। इधर, शाम को जिले के कई गांवों में बूंदाबांदी हुई तो सोजत शहर में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। शाम को मौसम सुहाना हो गया। खेतों में इन दिनों इसबगोल, जीरे व गेहूं की फसलें तैयार हो चुकी हैं, ऐसे में बारिश होने से किसानों को चिंता सताने लगी है।
सोजत शहर सहित आसपास के गांवों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को पहले तो तेज हवा चलने लगी इसी दौरान बूंदाबांदी के बीच ओले भी गिरने लगे। मौसम बिगडऩे से किसानों को उ..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा, क्षेत्र में इन दिनों हरी मैथी(बाकले) की खेती ग्रामीणों के लिए आय का अच्छा साधन बन गई है। प्राचीन मान्यता एवं आयुर्वेद के मुताबिक हरी मैथी की फलियों को स्वास्थ्य के लिए गुणकारी एवं रोगनाशक बताया गया हैं। इसके उपयोग से शरीर में जोड़ों के दर्द, मोटापे,गठिया रोग आदि में राहत मिलती हैं, एवं हरी मैथी की फलियां कई रोगों की निवारक हैं।
मारवाड़ की प्रसिद्ध इस हरी मैथी की मांग देश-प्रदेश के साथ-साथ विदेशों में भी हैं। व्यापारियों के अनुसार मेथी के भाव विभिन्न जगहों पर अलग-अलग हैं। प्रमुख व्यवसायी देवाराम बताते हैं कि प्रदेश में मेथी 150 से 175 रुपए प्रति किलो के भाव से निर्य..
Posted By : (कैलाष मुकाती पत्रकार मनावर एवं जिला म
* मनावर- म.प्र. के धार जिला बदनावर तहसील के ग्राम पंचायत भैंसोला के सरपंच पद पर नवनिर्वाचित श्रीमति ताराबाई पति बाबूलाल सीरवी (सैणचा) को समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं।
*बदनावर जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मीराबाई पति स्वर्गिय मोहनलाल लचेटा तथा उनके पुत्र गोपाल सीरवी को समाज की ओर से हार्दिक बधाई।
*नगर पंचायत बदनावर के वार्ड क्र. 15 से पार्षद पद पर मीराबाई पति राजेन्द्र काग सीरवी के निर्वाचित होने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई।
*कुक्षी जनपद पंचायत के ग्राम कापसी से जनपद उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित लीलाबाई पति खेमाजी राठौड़ (कोटवाल) को हार्..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
बिलाड़ा,बिलाड़ा क्षेत्र के उचियार्डा गांव में रविवार को सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां हांसिल करने वाली 400 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष मिश्रीलाल चौधरी ने शैक्षिक, राजनैतिक व तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियां हांसिल करने वाली प्रतिभाओं को बधाई दी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि उमाराम सानपुर जोधपुर ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने व उच्च शिक्षा एवं प्रशासनिक सेवाओं में अधिक रूचि लेने का संदेश दिया। समारोह के मुख्य अतिथि पाली उपजिला प्रमुख भीकाराम आगलेचा ने ..
Posted By : माँगीलाल गेहलोत,पुणे email : mmmahalaxmi@gmail.com
पुणे ( बिबेवाड़ी मार्केट यार्ड विभाग में स्थित श्री क्षत्रिय सीरवी समाज आई माताजी मंदिर ) में प्राण प्रतिष्ठा महोस्व बड़ी धूम धाम से संपन्न
हुआ ! इस महोस्व के 9 दिन के कार्यकर्म में किसी को कोई खरोच तक नहीं आई , इतना अच्छा हुआ कि लोग दांतों तले अंगुली दबाते रह गए !
यह महोस्व इतना बढ़िया हुआ कि पुरे भारत में सीरवी समाज का इतिहास रचा दिया , अभी तक सीरवी समाज में ऐसी प्राण प्रतिष्ठा कभी नहीं हुई ! सभी सीरवी बंधू कार्यकर्ताओ ने अपने अपने कम कि जबाव दारी पुरे तन मन धन से निभाई , इस कार्यकर्म को सफल बनाने का क्ष्य्रे पुरे पुणे सीरवी समाज को गया , जो भाग्यवान थे वो इस महोस्व का लाभ ल..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर
जैतारण. कस्बे के नवनिर्वाचित प्रधान मल्लाराम सीरवी ने कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने जयपुर कृषि विपणन विभाग के निदेशक को त्याग पत्र भेज दिया है।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21Feb2010 at 9.47AM )
..
Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, कस्बे में स्थित रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा दसम के विद्यार्थियों को विदाई दी। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए प्रत्येक छात्र को कड़ी मेहनत करनी होगी। बिना तैयारी के सफलता संभव नही है। कस्बे में स्थित यह स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गोपालसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व एकाग्रचित होकर पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा देने की सीख दी। इस अवसर पर एमके जडेजा, नरेंद्रसिंह, प्रधानाचार्य एवी सीदी..