सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : माँगीलाल गेहलोत,पुणे email : mmmahalaxmi@gmail.com

पुणे ( बिबेवाड़ी मार्केट यार्ड विभाग में स्थित श्री क्षत्रिय सीरवी समाज आई माताजी मंदिर ) में प्राण प्रतिष्ठा महोस्व बड़ी धूम धाम से संपन्न
हुआ ! इस महोस्व के 9 दिन के कार्यकर्म में किसी को कोई खरोच तक नहीं आई , इतना अच्छा हुआ कि लोग दांतों तले अंगुली दबाते रह गए !
यह महोस्व इतना बढ़िया हुआ कि पुरे भारत में सीरवी समाज का इतिहास रचा दिया , अभी तक सीरवी समाज में ऐसी प्राण प्रतिष्ठा कभी नहीं हुई ! सभी सीरवी बंधू कार्यकर्ताओ ने अपने अपने कम कि जबाव दारी पुरे तन मन धन से निभाई , इस कार्यकर्म को सफल बनाने का क्ष्य्रे पुरे पुणे सीरवी समाज को गया , जो भाग्यवान थे वो इस महोस्व का लाभ लिया ! लोगो ने कहा हेँ एक तरफ तो हरिद्वार का कुम्भ और दूसरा पुणे में बिबेवाड़ी का कुम्भ: वाह ! क्या जन मानुष आया था कभी कल्पना भी नहीं कि थी मेला में आई जी कि भक्तो पर बहुत ही कृपा रही , इस महोस्व का शब्दों बखान करना असंभव हेँ जिसने देखा उसके भाग्य थे !
माँगीलाल गेहलोत,कार्यकर्ता श्री क्षत्रिय सीरवी समाज कोथरुड, रामबाग कालोनी पुणे
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21Feb2010 at 10.13PM )