सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका- जोधपुर 
	
	
नरेगा में फिर गडबडियां  
जैतारण। आगेवा पंचायत में अप्रेल, 2008 से दिसम्बर, 2009 तक नरेगा कार्यो में गडबडियां व वित्तीय अनियमितताएं होने की शिकायत पर शुक्रवार को जांच की गई। जांच दल ने पहले तो कुछ रिकॉर्ड पंचायत भवन में खंगाले। इसके बाद मौके पर नरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। कई ग्रामीणों के बयान भी लिए। कुछ रिकॉर्ड जब्त कर गहन जांच के लिए पंचायत समिति मुख्यालय जैतारण ले आए। जांच में प्रथम दृष्ट्या उजागर हुई गडबडियों के आधार पर विकास अधिकारी ने ग्रामसेवक बद्रीलाल को तत्काल एपीओ कर दिया। उनका मुख्यालय जैतारण पंचायत समिति कार्यालय किया गया है। गहन जांच के बाद रिपोर्ट जिला कलक्टर को सौंपी जाएगी।
मौजूदा सरपंच की शिकायत के आधार पर मुख्य कार्यकारी अघिकारी हरिसिंंह राठौड के निर्देश पर जांच दल ने शुक्रवार को यह जांच की। जांच दल में कनिष्ठ तकनीकी सहायक मुकेश माथुर, पंचायत प्रसार अघिकारी बाबूलाल सीरवी, निमाज के भू-अभिलेख निरीक्षक रामनिवास समेत सात लोग शामिल हैं। 
कार्यरत बडे शहरों में, हाजिरी मस्टररोल में प्रारम्भिक जांच में मस्टररोल में कई ऎसे लोगों के नाम भी दर्ज पाए गए, जो बेंगलूरू, हैदराबाद व मैसूर में व्यवसायरत हैं और हाजिरी मस्टररोल में भरी गई। इनके नाम फर्जी जॉबकार्ड जारी किए गए। हाजिरी के अनुसार कइयों ने तो पूरे सौ दिन का कार्य किया।