सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


बिलाड़ा, हर वर्ष की तरह इस बार भी बाण गंगा मेले का आयोजन होगा। मेले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए हैं। मेले में शांति व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्था को लेकर उपखंड अधिकारी चुन्नीलाल सैनी ने बुधवार को पंचायत समिति के सभा भवन में प्रशासनिक बैठक ली। बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए बताया कि 14 मार्च सुबह 8 से 15 मार्च शाम 8 बजे तक धारा 144 लागू की जाएगी। निर्देशानुसार कार्यवाही का जिम्मा पुलिस विभाग का हैं। गेरों का समय निर्धारित तदानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। राजस्व अधिकारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित समय पर गेर निकली जाए। पेयजल व्यवस्था की समय-समय पर प्रगति एवं सूचना की जानकारी नगर पालिका के अस्थाई कार्यालाय बाण गंगा में देने के निर्देश दिए। 17 मार्च को बीज का मेला बिलाड़ा कस्बे में रहेगा, जिसमें भी भीड़ रहेगी इसके लिए जलदाय विभाग को 17 मार्च के दिन दो बार पेयजल की सप्लाई करने के निर्देश दिए। गेर हेतु आने जाने वालो के लिए पर्याप्त रास्ता छोड़कर दुकानों का आवंटन करने का निर्देश दिए। चिकित्सा दल को 24 घंटे उपस्थित रहने के निर्देश दिए। फायर ब्रिगेड को मेला स्थल पर रहने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार हरेंद्र चौहान, पुलिस उपाधीक्षक प्रतापराम चौधरी, विकास अधिकारी ओपी आडा, पालिका अधिशाषी अधिकारी ईंद्रसिंह राठौड़, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग, थानाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 11 March2010 at 12.16PM )