सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
 बिलाड़ा,बिलाड़ा क्षेत्र के उचियार्डा गांव में रविवार को सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्र में उपलब्धियां हांसिल करने वाली 400 प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। इस समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष मिश्रीलाल चौधरी ने शैक्षिक, राजनैतिक व तकनीकी क्षेत्र में उपलब्धियां हांसिल करने वाली प्रतिभाओं को बधाई दी। समारोह के विशिष्ठ अतिथि उमाराम सानपुर जोधपुर ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने व उच्च शिक्षा एवं प्रशासनिक सेवाओं में अधिक रूचि लेने का संदेश दिया। समारोह के मुख्य अतिथि पाली उपजिला प्रमुख भीकाराम आगलेचा ने बताया कि समाज में शिक्षा के क्षेत्र में बढती हुई प्रतिभाओं को अपने भविष्य में स्तर बनाए रखते हुए आगे बढने का संकल्प लेना चाहिए। जैतारण पंचायत समिति के प्रधान मल्लाराम चोपल ने शिक्षा व राजनैतिक क्षेत्र में उपलब्धियां प्राप्त करने वालों को बधाई दी। प्रधान चोयल ने शिक्षा के साथ —साथ सुसंस्कार युक्त समाज एवं देश का नाम रोशन करने वालों से प्रेरणा लेकर आगे बढने का संदेश दिया। समारोह में नव चयनित आरएएस हनुमान पंवार, एसआई मंजू, जगदीश बर्फा सहित कक्षा आठ, दसवीं एवं बाहरवीं, पीईटी, पीएमटी, आईआईटी, सीए, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के खिलाड़ी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, राजनैतिक क्षेत्र में विजयी प्रतिभाओं सहित 400 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह में एईएन हनुमान बर्फा, टीओं ओमप्रकाश, डॉ.ओमप्रकाश बर्फा, डॉ.ओमप्रकाश राठौड़, डॉ. धर्मेंद्र, डॉ. नारायणलाल, परगना समिति के अध्यक्ष आनन्दराम आगलेचा सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 22Feb2010 at 9.45PM )