सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : Mangal Sencha, Bangalore -39 paheli2003@gmail.com 
	
	
जयपुर। सोमवार को एक आदेश जारी कर वरिष्ठ नागरिक बोर्ड में दस गैरसरकारी सदस्यों का मनोनयन किया गया। सामाजिक न्याय व अधिकारिता आयुक्त पी.एस.मेहरा ने बताया कि सदस्यों में पूर्व आई जी पुखराज सीरवी, समग्र सेवा संघ के सवाईसिंह, सोशल सिक्युरिटी फाउंडेशन के त्रिलोकीदास खण्डेलवाल, अनुराधा अडवानी, पूर्व आईएएस भागीरथ शर्मा, पूर्व पेंशन निदेशक बद्री प्रसाद ढाका, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सलीम कागजी, खादी बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष परमानंद पंवार, डॉ.विश्वनाथ मेहरा, तथा एडवोकेट भागचंद जैन शामिल हैं। इनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। श्री पुखराज सीरवी ने हमे बताया कि यह बोर्ड राज्य के वरिष्ठ नागरिक के अधिकार की रक्षा करेगा ।
Mangal Sencha, Bangalore -39 paheli2003@gmail.com