सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

बिलाड़ा, आठवीं बोर्ड परीक्षा के तहत विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले 28 स्कूलों के 34 विद्यार्थियों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार ने 5-5 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चैक प्रदान कर इंस्पायर अवार्ड से सम्मानित किया है। समिति के शिक्षक संघ के अध्यक्ष आईदानराम चौधरी व वरिष्ठ शिक्षक मनोहर सिंह चौधरी ने बतया कि ब्लॉक शिक्षा क्षेत्र में विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले बिलाड़ा सीनियर सैकंडरी का छात्र नवरतन गर्ग, राउमावि उचियार्डा का छात्र राकेशनाथ, पड़ासला कल्ला के छात्र राकेश कुमार, हेमंत कुमार, हरियाड़ा के छात्र श्यामलाल व हुक्माराम, पिचियाक के छात्र सुमेर व माणकराम, पटेल नगर के छात्र दिनेश व सुगनाराम, बोयल की छात्रा सुमन व छात्र रामनिवास, शिवनगरी की छात्रा सुमन सुपुत्री देवारामजी सीरवी व छात्र सुनिल सुपुत्र हेमारामजी सीरवी उदलियावास के छात्र महेंद्र व भादुराम, बाला सत्ती के छात्र महेंद्र चौधरी व भादुराम, खारिया आनावास की छात्रा मंजू व छात्र नाथुराम, कापरड़ा के अर्जुनराम व सुभाष, पीपाड़ नं.2 स्कूल का छात्र मुकेश माली, सिलारी की छात्रा रिंकुनाथ व छात्र जितेंद्र, लांबा के छात्र महेंद्र व सुरेश, बोरूंदा के छात्र सुरेश व मोहनराम के साथ ही क्षेत्र के निजी विद्यालयों के पांच छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार रुपए के चैक प्रदान किए। कई ग्राम पंचायतों के छात्र इस सूची में स्थान बनाने में विफल रहे।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 March2010 at 9.35PM )