सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर

पाली, सोजत पंचायत समिति के अटबड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच हीरीलील सीरवी ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आबादी भूमि में नियमों के विरुद्ध हो रहेऔद्योगिक संपरिर्वतन को रोकने एवं एनओसी जारी नहीं करवाने की मांग की है। एनओसी जारी करने पर ग्रामवासियों की ओर से आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। उन्होंने सौंपे गए ज्ञापन में बताया है कि आवेदक की ओर से आवेदित खसरा नं. 1743 एवं 660, 4503 की राजस्व भूमि ग्राम अटबड़ा की आबादी भूमि से 1 किलोमीटर दायरे में आती है। जहां पर राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार

किसी भी प्रकार की राजस्व भूमि औद्योगिक संपरिवर्तन नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि औद्योगिक संपरिवर्तन के बाद इस भूमि पर लगने वाली औद्योगिक ईकाइयों से उत्पन्न प्रदूषण से ग्रामीणों के स्वाथ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 March2010 at 9.44PM )