सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर 
	
	
बिलाड़ा, कस्बे में स्थित रानी देवेंद्र कुमारी पब्लिक स्कूल में शनिवार को कक्षा दसम के विद्यार्थियों को विदाई दी। विदाई समारोह को संबोधित करते हुए सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान ने कहा कि उज्जवल भविष्य के लिए प्रत्येक छात्र को कड़ी मेहनत करनी होगी। बिना तैयारी के सफलता संभव नही है। कस्बे में स्थित यह स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए गोपालसिंह राठौड़ ने विद्यार्थियों को परीक्षा पूर्व एकाग्रचित होकर पूर्ण तैयारी के साथ परीक्षा देने की सीख दी। इस अवसर पर एमके जडेजा, नरेंद्रसिंह, प्रधानाचार्य एवी सीदीकी ने भी संबोधित किया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 21Feb2010 at 9.44AM )