सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : (कैलाष मुकाती पत्रकार मनावर एवं जिला म 
	
	
* मनावर- म.प्र. के धार जिला बदनावर तहसील के ग्राम पंचायत भैंसोला के सरपंच पद पर नवनिर्वाचित श्रीमति ताराबाई पति बाबूलाल सीरवी (सैणचा) को समाज की ओर से हार्दिक शुभकामनाऐं। 
*बदनावर जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 7 से नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मीराबाई पति स्वर्गिय मोहनलाल लचेटा तथा उनके पुत्र गोपाल सीरवी को समाज की ओर से हार्दिक बधाई। 
*नगर पंचायत बदनावर के वार्ड क्र. 15 से पार्षद पद पर मीराबाई पति राजेन्द्र काग सीरवी के निर्वाचित होने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई।
*कुक्षी जनपद पंचायत के ग्राम कापसी से जनपद उपाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित लीलाबाई पति खेमाजी राठौड़ (कोटवाल) को हार्दिक बधाई।
*कुक्षी जनपद पंचायत के ग्राम बड़दा के सरपंच पद पर श्रीमति रेलमबाई पति रमेश चोयल के निर्वाचित होने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई।
*मनावर जनपद प्रतिनिधी पद पर ग्राम कलवानी से श्री मोहनलालजी भायल के निर्वाचित होने पर समाज की ओर से हार्दिक बधाई ।
(कैलाष मुकाती पत्रकार मनावर एवं जिला महामंत्री धार)