सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : साभार - दैनिक भास्कर - जोधपुर


पाली,पिछले कुछ दिनों से तापमान में हो रही बढ़ोतरी के बीच सोमवार को अचानक मौसम पलट गया। दोपहर बाद चली धूलभरी हवा से राहगीरों के साथ वाहन चालक भी परेशान रहे। इधर, शाम को जिले के कई गांवों में बूंदाबांदी हुई तो सोजत शहर में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई। शाम को मौसम सुहाना हो गया। खेतों में इन दिनों इसबगोल, जीरे व गेहूं की फसलें तैयार हो चुकी हैं, ऐसे में बारिश होने से किसानों को चिंता सताने लगी है।
सोजत शहर सहित आसपास के गांवों में सोमवार को मौसम का मिजाज बदल गया। शाम को पहले तो तेज हवा चलने लगी इसी दौरान बूंदाबांदी के बीच ओले भी गिरने लगे। मौसम बिगडऩे से किसानों को उनके खेतों में खड़ी फसलों की चिंता होने लगी है।
निंबोल,कई गांवों में सोमवार को दोपहर बाद आकाश में बादल छाने के साथ शाम को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। बूंदाबांदी से किसान वर्ग चिंतित नजर आ रहा है। आयबुदिन लौहार, बगदाराम मेघवाल, गणपत माली, बाबूराम मेघवाल ने बताया कि खेतों में खड़ी जीरा, सरसों की फसलों को नुकसान होने की संभावना है।
निमाज,कस्बे सहित आसपास गांवों में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और शाम को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। इससे वातावरण में शीतलता घुल गई। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव तथा बूंदाबंादी से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें उभरने लगी हैं।
कंटालिया क्षेत्र में सोमवार शाम आकाश में तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई जिससे सड़कें तर हो गईं।
बर,क्षेत्र समेत आसपास के गांवों में दिनभर तेज धूप खिलने के बाद शाम को अचानक मौसम बदल गया। शाम होते होते हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। बेमौसम की इस बारिश से काश्तकार अपनी फसलों को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं।
लांबिया,कस्बे समेत क्षेत्र के कई गांवों में सोमवार को हुई बूंदाबांदी से किसान वर्ग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं। इन दिनों खेतों में जीरा, ईशबगोल व रायड़े की फसलें लगभग पक कर तैयार हो गई हैं। ऐसे में बारिश होने से उनको खराबे की सताने लगी है।
चावंडिया कलां, क्षेत्र में सोमवार को अचानक मौसम बदल गया। शाम को आकाश में बादल छाए और कुछ देर में हवा के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई। बूंदाबांदी का दौर कुछ देर तक जारी रहने से मौसम ठंडा हो गया।
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 23Feb2010 at 9.52PM )