सीरवी समाज - मुख्य समाचार
	
	
	
	 
	Posted By : साभार -राजस्थान पत्रिका- जोधपुर 
	
	
रायपुर मारवाड। देवली कलां नरेगा गडबडी प्रकरण में थाने में मामला दर्ज होने के बाद ग्रामसेवक नदारद रहने से बंद पडे ग्राम पंचायत कार्यालय को पंचायत समिति प्रशासन ने सोमवार को ताले तुडवाकर खुलवाया। इसके बाद विकास अधिकारी की ओर से गठित दल ने कार्यालय से आधा-अधूरा रिकॉर्ड जब्त कर लिया। साथ ही ग्रामसेवक का अतिरिक्त कार्यभार समीपवर्ती रामपुरा पंचायत के ग्रामसेवक नरेश मीणा को सम्भलवाया।
ग्रामसेवक की अनुपस्थिति से पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे। ग्रामीण भी छोटे-मोटे कार्य नहीं होने से परेशान थे। जिला प्रशासन के निर्देश पर विकास अधिकारी रामराज मीणा ने दल गठित कर मौके पर भेजा। इसमें समिति लेखाकार मेघसिंह चौहान, ग्रामसेवक बृजेश, तिलोक गुप्ता व अन्य कर्मचारी शामिल थे। 
इन्होंने ताले तुडवाकर अलमारी में रखा रिकॉर्ड खंगाला। कार्यवाही रजिस्टर, सामान्य रोकड पंजिका तथा पट्टा बुक नहीं मिली। कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष भंडारी ने कुछ रिकॉर्ड ग्रामसेवक के पास होने की आशंका जताते हुए विकास अधिकारी से शिकायत कर मामले में जांच कराने की मांग की।
पंचायत परिसर में जुटी भीड
इस कार्रवाई के दौरान सरपंच, उपसरपंच, वार्डपंच व कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। पंचायत की स्थापना के बाद पहली बार ताले तोडने की इस कार्रवाई को देखने के लिए पंचायत भवन परिसर में तमाशबिनों की भारी भीड जुटी रही। 
लगे हाथ सरंपच को ग्रहण करवाया कार्यभार उधर, निर्वाचित होने के बाद पदभार ग्रहण करने को तरस रही सरपंच तारादेवी देवासी तथा उपसरपंच रतनलाल चौधरी को पदभार भी ग्रहण करवाया। 
यह है मामला 
पिछले दिनों जिला प्रशासन की ओर से करवाई गई विशेष जांच में नरेगा में कई गंभीर वित्तीय अनियमितताएं उजागर होने के बाद तत्कालीन सरपंच व ग्रामसेवक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। तभी से ग्रामसेवक कार्यालय से नदारद है। 
(uploaded by Mangal Senacha,Bangalore, on 10 March2010 at 9.35PM )