सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1696 - 1710 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:14:23
बिलाड़ा। बिलाड़ा-सोजत रोड से गुजरने वाले लोगों को क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया इसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हाल ही में विभाग ने इस मार्ग पर पेचिंग का कार्य करवाया जो बिखरने लगा है। सड़क पर केवल कंकरी ही बिखरी पड़ी है। बरना के पास स्वास्तिक केमिकल्स एवं ग्राम पंचायत भवन के सामने कई जगह गड्ढे हो गए जिससे आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से जब भी भारी वाहन गुजरता है तो धूल का गुबार इस कदर उड़ता ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:13:48
बिलाड़ा & कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेटी पढ़ेगी तो कई पीढिय़ां सुधरेगी। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा आज की आवश्यकता है। उन्हें आगे पढऩे का पूरा अवसर दिया जाए।
सर्व शिक्षा केंद्र संदर्भ के प्रकाश सोलंकी ने कहा कि माताएं अपनी बेटियों के लिए समय निकाल कर उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलाए। उन्होंने कहा कि मां पहली गुरु है जो अपनी संतान को चलना, बोलना व जीना सिखाती है। मां बेटे-बेटी में अंतर न कर अपनी बेटी को ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:13:30
बाली & नगरपालिका बाली की बैठक सोमवार को पालिका अध्यक्ष इंदु चौधरी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से नगर में रखरखाव के अभाव में उजड़ रहे उद्यानों के जीर्णोद्धार सहित रखरखाव के प्रस्ताव पारित किए गए। इसके साथ ही नगर के विकास के कई निर्णय लिए गए। पालिका अध्यक्ष चौधरी की अध्यक्षता एवं अधिशासी अधिकारी कौशल कुमार सहित पार्षदों की उपस्थिति में हुई साधारण बैठक में विकास कार्यों के कई प्रस्ताव पारित किए गए।
दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Dec 2010, 10:24:57
बेंगलूरू। सीरवी समाज सियाट कर्नाटक का प्रथम दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को दोड्डनिकुंदी गौशाला में अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले समारोह में बेंगलोर ही नहीं बल्कि कर्नाटक के अन्य शहरों से आये प्रवासी सियाट सीरवी समाज के लोग बड़ी संख्या में स्नेह मिलन में सपरिवार शामिल हुए । उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ सबने खूब आनंद लिया और गीत - संगीत, खेलकूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत की ।
प्रात:काल श्री आईमाताजी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ स्नेह मिलन समारोह की शुरुआत हुई। समाज के अध्यक्ष श्री देवाराम गेहलोत ने समारोह में पधारे सभी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Dec 2010, 11:14:09
बिलाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार असहाय लोगों को आश्रय देने के लिए शुक्रवार को नगरपालिका बिलाड़ा द्वारा पालिका के अग्निशमन शाखा में आश्रय स्थल (रैनबसेरा) की व्यवस्था की गई। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी सीरवी ने किया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि रैनबसेरा में पानी, बिजली, शौचालय के साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर नैमीचंद चौहान, वासुदेव भार्गव, पारस बोचावत, गिरधारी राठौड़ सहित गणमान्य नागरिकों के अलावा पालिका कर्मचारी मौजूद थे।
साभार दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Dec 2010, 11:13:41
फलियों से पूर्ण संतुलित चारा बनाएंगे
जोधपुर। मरु पर्यावरण संरक्षण संस्थान (डेको) एवं केन्द्रीय शुष्क अनुसंधान केन्द्र के उत्पाद तथा उत्पादों में मूल्य संवर्धन पर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद दिल्ली द्वारा एनएआईपी परियोजना के तहत सांचौर के चितलवाना पंचायत समिति के लालपुरा, रामपुरा एवं विभिन्न ग्राम पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया। डेको के अध्यक्ष डॉ. श्यामलाल हर्ष ने कृषक प्रशिक्षण शिविर में विलायती बबूल की फलियों से बनने वाले खाद्य पदार्थ जैसे काफी, बिस्कुट, पशु अहार, आइसक्रीम, शहद, पेयपदार्थ की जानकारी देते उत्पादों से मूल्य संवर्धन की ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Dec 2010, 11:07:35
गलत चार्ट लगने के कारण यात्रियों ने हंगामा मचाया
जोधपुर। रेलवे में कर्मचारियों की कमी का असर अब काम पर भी दिखने लगा है, एक ही विभाग के कर्मचारी से कई काम लेने के कारण उसका खामियाजा अब यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी सूर्यनगरी एक्सप्रेस में गलत चार्ट लगने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा । गलत चार्ट के कारण यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा मचाया और टेÑन के आगे जाकर खड़े हो गए । इस कारण करीब 50 मिनट देरी से टेÑन रवाना हुई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यनगरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की गलत शंटिंग होने के कारण अतिरिक्त कोच गलत जगह लग गया। टेÑन का चार्ट लग..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 19:15:52
जयपुर. ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की भीड़ व इस वेटिंग को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 14 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर शयनयान व थ्री टीयर एसी के डिब्बों में बढ़ोतरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि अलग अलग ट्रेनों में अलग अलग दिन रहेगी। इसलिए ऐसे दिनों का चयन किया गया है, जिस दिन ट्रेन में लंबी वेटिंग है। अतिरिक्त डिब्बे लगने से यात्रियों को सीट मिल सकेगी और वे आसानी से गंतव्यत तक पहुंच सकेंगे।
इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर बढ़ाया शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा
1. जोधपुर बांद्रा टर्मि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:38:21
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर को महानगर क्षेत्र का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। जोधपुर महानगर क्षेत्र में आस-पास के 235 गांवों को शामिल किया गया हैं।
जोधपुर के महानगर क्षेत्र घोषित होने के साथ ही अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही 10 सितंबर 2010 को जयपुर को महानगर क्षेत्र घोषित किया था। जयपुर व जोधपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए शहर को महानगर क्षेत्र घोषित करना जरूरी था, ऐसे में काफी लम्बे समय से इसकी कवाय..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:54
सुमेरपुर। जवाई बांध रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के शाखा अध्यक्ष मोहनलाल सुराणा ने उत्तरी पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधक डीआरएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर से आॅटो रिक्शा स्टेण्ड को हटाकर रेल यात्रियों को सामान लादकर काफी दूरी तय करने के बाद वाहन की सुविधा उपलब्ध होती है। जिससे वृद्ध, विकलांग व बच्चे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी मांग में बताया कि पूर्व की भांति आॅटो रिक्शा स्टेण्ड सुविधा रेलवे परिसर में करने की अपील की है। जिससे..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:41
जोधपुर। हर वर्ष सर्दी में उत्तरी रूस, उक्रेन तथा कजाकिस्तान से हजारों किलोमीटर की दूरी तय कर मरूप्रदेश आने वाले सारस प्रजाति के पक्षी कुरजां (डेमोसाइल क्रेन) ने इस बार जोधपुर के खींचन कस्बे के बाद पाली जिले के सरदार समंद इलाके में भी बड़ी संख्या में डेरा डाला है।
पक्षी विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में कुरजां का इतना बड़ा समूह पहले कभी नहीं देखा गया। प्रवासी पक्षी वैसे हर वर्ष प्रदेश के छह जिलों में करीब 17 स्थानों पर डेरा डालते हैं, लेकिन इस बार सरदारसमंद में इनकी बड़ी संख्या ने पर्यावरणविदों एवं पक्षी विशेषज्ञों की जिज्ञासा बढ़ा दी है।
भारतीय प्राणी सर्वेक्षण मरू प..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:25
जोधपुर। रेेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों के लिए नई दरें तय की हैं। जोधपुर व जैसलमेर स्टेशन पर एक समान दर लगेगी तो अन्य स्टेशनों पर उनकी श्रेणी के हिसाब से शुल्क तय किया गया है। करीब दो पहले बढ़ी दरों में संशोधन करते हुए अब पांच से दस रूपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
श्रेणीवार स्टेशनों का चयन
जोधपुर व जैसलमेर को बड़े स्टेशन का दर्जा दिया गया है। डेगाना, नागौर, मकराना, बाड़मेर, मेड़तारोड, पाली मारवाड़, राइकाबाग को मध्यम स्टेशन और अन्य स्टेशनों को छोटे स्टेशन के रूप में चिह्नित कर नई दरें तय की गईं हैं।
20 के हुए 25
..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:04
सोजत। पाली अभिभाषक संघ के सदस्य व गेलावास सरपंच खीमाराम पटेल के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती व दुव्र्यवहार के विरोध में पाली संघ के आह्वान पर बुधवार को सोजत बार एसोसिएशन के सदस्यों ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सोजत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम टांक, उपाध्यक्षशांतिप्रकाश माथुर, सचिव दशरथसिंह, संयुक्त सचिव गजेंद्र परिहार व कोषाध्यक्ष श्यामलाल गहलोत की अगुवाई में बार के सभी अधिवक्ताओं ने संबंधितअधिकारियों के आचरण एवं मानवाधिकार हनन के संबध में जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की।
साभार दैनिक भास्कर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:36:31
पाली। मौसम तंत्र में होने वाले बदलाव को देखते हुए मंदिरों में भगवान की 'दिनचर्याÓ भी बदल रही है। शीत ऋतु के कारण वे अब सूती वस्त्रों को त्यागकर वागंबर धारण करने वाले हैं तो उनके भोग के 'मीनूÓ में भी बादाम का हलवा तथा केसर—पिस्तायुक्त दूध शामिल हो जाएगा। खगोलिय घटनाक्रम से दिन बड़े तथा रात को छोटी होने के साथ ही आरती का समय भी बदल गया है। पुरातनकाल से ऋतुकाल में होने वाले बदलाव के साथ ही मंदिरों में भगवान की आरती, भोग तथा पहनावा बदलने की परंपरा है। अभी तक मंदिरों के पट सुबह 5.30 बजे खुलते थे, अब सोमवार से मंदिरों के पट सुबह 6 बजे खुलेंगेे तथा रात 10.30 बजते ही बंद हो जाएंगे। शृंगार भी ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:36:09
जोजावर। कस्बे से मेघवाल समाज के श्रद्धालुओं का पैदल जत्था गुरुवार को नाडोल स्थित अणसी बाई समाधि स्थल के दर्शनार्थ रवाना हुआ।
पैदल यात्रियों को विधायक केसाराम चौधरी ने रवाना किया।मेघवाल समाज की आराध्य अणसी बाई के कस्बे में निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर गुरुवार को पैदल यात्री एकत्र हुए। यहां पर समाजबंधुओं ने पैदलयात्रियों का फूल माला से स्वागत किया। इसके बाद विधायक केसाराम चौधरी ने मंगलाराम, मोहनलाल, लक्ष्मणराम, मिश्रीलाल चुन्नीलाल के नेतृत्व में हाथों में पचरंगी ध्वजा लिए श्रद्धालुओं को अणसीबाई का जयकारे लगाते हुए रवाना किया। पैदल यात्रियों का जत्था गुरुवार को स..