सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 19:15:52

जयपुर. ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की भीड़ व इस वेटिंग को कम करने के लिए रेलवे प्रशासन ने 14 ट्रेनों में अस्थायी तौर पर शयनयान व थ्री टीयर एसी के डिब्बों में बढ़ोतरी की है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ललित बोहरा ने बताया कि अलग अलग ट्रेनों में अलग अलग दिन रहेगी। इसलिए ऐसे दिनों का चयन किया गया है, जिस दिन ट्रेन में लंबी वेटिंग है। अतिरिक्त डिब्बे लगने से यात्रियों को सीट मिल सकेगी और वे आसानी से गंतव्यत तक पहुंच सकेंगे।
इन ट्रेनों में अस्थायी तौर पर बढ़ाया शयनयान श्रेणी का एक डिब्बा
1. जोधपुर बांद्रा टर्मिनस में जोधपुर से 10 दिसंबर तक, बांद्रा टर्मिनस में 11 दिसंबर तक।
2. बीकानेर बांद्रा टर्मिनस में बीकानेर से 10 दिसंबर तक, बांद्रा टर्मिनस में 11 दिसंबर तक।
3. बीकानेर दादर एक्सप्रेस में बीकानेर से 4 से 7 दिसंबर तक, दादर से 5 से 8 दिसंबर तक।
4. बीकानेर कोलकाता एक्सप्रेस में बीकानेर से 9 दिसंबर को, कोलकाता से 10 दिसंबर को
इन ट्रेनों में बढ़ा शयनयान का एक व थ्री टीयर एसी का एक डिब्बा
1. जयपुर पुणे एक्सप्रेस में जयपुर से 7 दिसंबर को, पुणे से 8 दिसंबर को।
2. उदयपुर निजामुद्दीन एक्सप्रेस में उदयपुर से 10 दिसंबर को, निजामुद्दीन से 11 दिसंबर को।
3. जयपुर बांद्रा टर्मिनस में जयपुर ससे 10 दिसंबर को, बांद्रा टर्मिनस से 11 दिसंबर को।
4. जयपुर पुणे होली डे स्पेशल में जयपुर से 4 दिसंबर को, पुणे से 5 दिसंबर को।
5. बीकानेर दादर एक्सप्रेस में बीकानेर से 6 दिसंबर को, दादर से 7 दिसंबर को।
इन ट्रेनों में बढ़ा केवल थ्री टीयर एसी का एक डिब्बा
1. अजमेर दादर एक्सप्रेस में अजमेर से 10 दिसंबर तक, दादर से 11 दिसंबर तक।
2. जोधपुर दिल्ली एक्सप्रेस में जोधपुर से 10 दिसंबर तक, दिल्ली से 11 दिसंबर तक।
3. जयपुर सिकंदराबाद होली डे स्पेशल में जयपुर सेे 4 दिसंबर को, सिकंदराबाद से 6 दिसंबर को।
4. जयपुर मैसूर एक्सप्रेस में जयपुर से 6 व 8 दिसंबर को, मैसूर से 9 व 11 दिसंबर को।
इस ट्रेन में बढाए शयनयान श्रेणी के दो डिब्बे
1. अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस में अजमेर से 10 दिसंबर तक और सियालदाह से 11 दिसंबर तक।
....साभार - दैनिक भास्कर