सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:13:48
बिलाड़ा & कस्बे के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मां-बेटी सम्मेलन का आयोजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष दुर्गा देवी राठौड़ ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक बेटी पढ़ेगी तो कई पीढिय़ां सुधरेगी। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा आज की आवश्यकता है। उन्हें आगे पढऩे का पूरा अवसर दिया जाए।
सर्व शिक्षा केंद्र संदर्भ के प्रकाश सोलंकी ने कहा कि माताएं अपनी बेटियों के लिए समय निकाल कर उन्हें अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलाए। उन्होंने कहा कि मां पहली गुरु है जो अपनी संतान को चलना, बोलना व जीना सिखाती है। मां बेटे-बेटी में अंतर न कर अपनी बेटी को योग्य बनाने के लिए उसकी शिक्षा व संस्कारों के लिए समय निकाले।
पालिका उपाध्यक्ष नरपतराम मेघवाल ने अशिक्षा के कलंक को मिटाने के लिए बालिकाओं को शिक्षित करने का आह्वान किया। सम्मेलन में माताओं एवं बेटियों ने शिक्षित होकर आगे बढऩे का संकल्प लिया।
सम्मेलन में मेहंदी, निबंध, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रंगोली सहित कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। प्रधानाध्यापक सुलताना ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। पार्षद लक्षमणराम लालावत, पार्षद बंशीलाल चौहान, नोडल अधिकारी ओमप्रकाश बोचावत, ज्ञानप्रकाश गोयल सहित कई लोग मौजूद रहे। समारोह का संचालन रमेश गोयल ने किया।
सिग्नल लगे तो : रेलवे प्रति तीन वर्ष के बाद रेलवे फाटकों पर टीवीयू (ट्रेफिक व्हीकल यूनिट) सर्वे करवाता है। वर्ष 08 से अब तक वाहनों की संख्या में दोगुनी वृद्धि हो चुकी है। जनवरी 11 में जब रेलवे टीवीयू सर्वे करवाएगी, तब यह एक लाख से भी ज्यादा होगा। एक लाख से ऊपर होते ही आवश्यक है आरओबी रेलवे नियमों के अनुसार जिस रेलवे फाटक पर टीवीयू एक लाख होता है, वहां रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी)बनाया जाना आवश्यक है। इस प्रकार सी 57 रेलवे फाटक आरओबी की श्रेणी में आ गया है। नेशनल हाइवे होने से भी इस फाटक पर आरओबी होना बहुत आवश्यक है।
नेशनल हाइवे कर रहा है फिजिबल स्टडी रिपोर्ट
फलौदी& नेशनल हाइवे 15 पर स्थित रेलवे फाटकों पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी फिजिबल स्टडी डिटेल रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट तैयार होते ही रेल विभाग को भेज दी जाएगी। नेशनल हाइवे के सहायक अभियंता एसएन व्यास ने बताया कि नेशनल हाइवे 15 पर स्थित तीन रेलवे फाटकों फलौदी सी 57, गोमट में किमी 221 व चाचा रेलवे स्टेशन के किमी 231 के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद रिपोर्ट रेल मंत्रालय दिल्ली को भेजी जाएगी जहां इन फाटकों पर ओवरब्रिज बनाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा। इन रेलवे फाटकों पर ओवरब्रिज की मांग लम्बे समय से की जा रही है।
दैनिक भास्कर