सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:04

सोजत। पाली अभिभाषक संघ के सदस्य व गेलावास सरपंच खीमाराम पटेल के साथ पुलिस द्वारा की गई ज्यादती व दुव्र्यवहार के विरोध में पाली संघ के आह्वान पर बुधवार को सोजत बार एसोसिएशन के सदस्यों ने न्यायालय में अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई। सोजत बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आत्माराम टांक, उपाध्यक्षशांतिप्रकाश माथुर, सचिव दशरथसिंह, संयुक्त सचिव गजेंद्र परिहार व कोषाध्यक्ष श्यामलाल गहलोत की अगुवाई में बार के सभी अधिवक्ताओं ने संबंधितअधिकारियों के आचरण एवं मानवाधिकार हनन के संबध में जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग की।
साभार दैनिक भास्कर