सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Dec 2010, 10:24:57

बेंगलूरू। सीरवी समाज सियाट कर्नाटक का प्रथम दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को दोड्डनिकुंदी गौशाला में अत्यंत उल्लासपूर्ण वातावरण में धूमधाम से मनाया गया। दिन भर चले समारोह में बेंगलोर ही नहीं बल्कि कर्नाटक के अन्य शहरों से आये प्रवासी सियाट सीरवी समाज के लोग बड़ी संख्या में स्नेह मिलन में सपरिवार शामिल हुए । उत्साह, उमंग व उल्लास के साथ सबने खूब आनंद लिया और गीत - संगीत, खेलकूद आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत की ।
प्रात:काल श्री आईमाताजी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ स्नेह मिलन समारोह की शुरुआत हुई। समाज के अध्यक्ष श्री देवाराम गेहलोत ने समारोह में पधारे सभी स्वजातीय बंधुओं का स्वागत किया। आमसभा में समाज से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ । समाज की स्मारिका-टेलीफोन निर्देशिका के प्रकाशन को अंतिम रूप देने के बारे में भी चर्चा हुई । सचिव श्री हिम्मताराम आगलेचा, उपाध्यक्ष श्री हेमारामजी, कोषाध्यक्ष श्री मोहनलाल चोयल, सह सचिव श्री डूंगररामजी एवं सह कोषाध्यक्ष श्री दोलारामजी ने भी अपने विचार रखे । एक ओर जहाँ समाज की कार्यकारिणी समिति तथा बड़े-बुजुर्ग सामाजिक मुद्दों पर चर्चा में मशगूल थे तो वहीं दूसरी ओर बच्चे उत्साह व उमंग के साथ विभिन्न खेल व गीत-संगीत प्रतियोगिताओं में व्यस्त दिखाई दिये । उनकी मस्ती व उमंग को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वे पिकनिक मना रहे हों । महिलाओं की टोली भी उत्साह व उमंग के इस माहौल का भरपूर आनंद उठाने में पीछे नहीं थी । श्री जवरीलाल चोयल के नेतृत्व में युवा संघ के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता के साथ व्यवस्था को संभालने में लगे हुए थे । समारोह में सीरवी सेवा संघ ङ्क्षलगराजपुरम के अध्यक्ष श्री प्रभुराम काग के नेतृत्व में ङ्क्षलगराजपुरम गैर नृत्य मंडल के केसाराम बर्फा, श्री पुराराम परिहार, श्री गेनाराम सहित अन्य कलाकारों तथा सीरवी सेवा समिति (पश्चिम)ट्रस्ट, महालक्ष्मी लेआऊट गैर नृत्य मंडल के श्री लाबुराम परिहार, श्री सुखाराम पंवार, श्री पोकरराम मुलेवा सहित अन्य कलाकारों द्वारा गैर नृत्य की मनोहारी प्रस्तुति को भी सबने खूब सराहा। समारोह में सीरवी समाज सियाट की कार्यकारिणी समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस अवसर पर समाज की ओर से तथा श्री नारायणलाल परिहार, भवानी मेडिकल ग्रुप (अनसन्द्रापाल्या वाले) के सौजन्य से नि:शुल्क रत्त समूह (ब्लड ग्रुप टेस्ट) परीक्षण शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें पचास से अधिक लोगों ने अपने-अपने ब्लड ग्रुप का परीक्षण कराया। - वेद पाण्डेय, मो.नं. 9886153126 vedpandey_2007@rediffmail.com