सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Dec 2010, 11:14:09

बिलाड़ा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार असहाय लोगों को आश्रय देने के लिए शुक्रवार को नगरपालिका बिलाड़ा द्वारा पालिका के अग्निशमन शाखा में आश्रय स्थल (रैनबसेरा) की व्यवस्था की गई। जिसका शुभारंभ पालिकाध्यक्ष दुर्गा देवी सीरवी ने किया।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि रैनबसेरा में पानी, बिजली, शौचालय के साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस अवसर नैमीचंद चौहान, वासुदेव भार्गव, पारस बोचावत, गिरधारी राठौड़ सहित गणमान्य नागरिकों के अलावा पालिका कर्मचारी मौजूद थे।
साभार दैनिक भास्कर