सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 08 Dec 2010, 11:14:23

बिलाड़ा। बिलाड़ा-सोजत रोड से गुजरने वाले लोगों को क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कई बार विभागीय उच्चाधिकारियों को अवगत कराया इसके बावजूद अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ जिससे लोगों में रोष व्याप्त है। हाल ही में विभाग ने इस मार्ग पर पेचिंग का कार्य करवाया जो बिखरने लगा है। सड़क पर केवल कंकरी ही बिखरी पड़ी है। बरना के पास स्वास्तिक केमिकल्स एवं ग्राम पंचायत भवन के सामने कई जगह गड्ढे हो गए जिससे आमजन सहित वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग से जब भी भारी वाहन गुजरता है तो धूल का गुबार इस कदर उड़ता है कि पीछे चलने वाले दुपहिया वाहनों सहित पैदल राहगीर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी प्रकार खारिया-मीठापुर से उदलियावास झाक मार्ग की भी यही हालत है।
ञ्च सोजत-बिलाड़ा मार्ग पर अभी दो भागों में पेचिंग का कार्य करवाया गया। बरना गांव में ग्रामीणों ने कार्य नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि यहां पाइप डालेंगे। ऐसे भी यह रोड आरएसआरडीसी के पास चली गई। यह रोड पर गोटन से डबल रोड नई बनेगी। जो रणसी गांव झाक उदलियावास होते हुए सोजत पहुंचेगी। अब इसका कार्य आरएसआरडीसी जल्द शुरू होगी।
सुनील माथुर, सहायक अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग बिलाड़ा
दैनिक भास्कर