सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Dec 2010, 11:07:35

गलत चार्ट लगने के कारण यात्रियों ने हंगामा मचाया
जोधपुर। रेलवे में कर्मचारियों की कमी का असर अब काम पर भी दिखने लगा है, एक ही विभाग के कर्मचारी से कई काम लेने के कारण उसका खामियाजा अब यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। गुरुवार को भी सूर्यनगरी एक्सप्रेस में गलत चार्ट लगने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा । गलत चार्ट के कारण यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा मचाया और टेÑन के आगे जाकर खड़े हो गए । इस कारण करीब 50 मिनट देरी से टेÑन रवाना हुई। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार सूर्यनगरी एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच की गलत शंटिंग होने के कारण अतिरिक्त कोच गलत जगह लग गया। टेÑन का चार्ट लगाने आए टीसी ने कोच के अनुसार चार्ट लगा दिया।
यात्री जब कोच में बैठे तो उन्हें पता चला की वे गलत कोच में बैठ गए है इधर 6.45 पर टेÑन रवाना होने का होर्न बजने पर यात्री टेÑन से नीचे उतर कर हंगामा मचाने लगे और टेÑन के आगे जाकर खडेÞ हो गए। इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को मिलने पर सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक को स्टेशन भेजा और टेÑन का चार्ट कोच अनुसार लगवाने पर टेÑन 7.35 बजे रवाना हो सकी। नियमानुसार एस 12 के बाद अतिरिक्त कोच की मार्शलिंग (कोच लगाना) की जाती है,लेकिन गलत शंटिंग के बावजूद चार्ट लगाने वाले टीसी ने कोच के अनुसार चार्ट लगा दिया जिसके कारण यात्री गलत कोच में बैठ गए।
साभार दैनिक नवज्योति