सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:54
सुमेरपुर। जवाई बांध रेलवे स्टेशन रेल यात्रियों को हो रही असुविधाओं को लेकर केन्द्रीय वरिष्ठ नागरिक समिति के शाखा अध्यक्ष मोहनलाल सुराणा ने उत्तरी पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रबंधक डीआरएम को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि रेलवे स्टेशन परिसर से आॅटो रिक्शा स्टेण्ड को हटाकर रेल यात्रियों को सामान लादकर काफी दूरी तय करने के बाद वाहन की सुविधा उपलब्ध होती है। जिससे वृद्ध, विकलांग व बच्चे को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी मांग में बताया कि पूर्व की भांति आॅटो रिक्शा स्टेण्ड सुविधा रेलवे परिसर में करने की अपील की है। जिससे रेल यात्रियों के कष्टों का निवारण हो सके।
साभार दैनिक नवज्योति