सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:38:21
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर शहर को महानगर क्षेत्र का दर्जा देने संबंधी प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। इस संबंध में बुधवार को राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी। जोधपुर महानगर क्षेत्र में आस-पास के 235 गांवों को शामिल किया गया हैं।
जोधपुर के महानगर क्षेत्र घोषित होने के साथ ही अब पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने का रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाल ही 10 सितंबर 2010 को जयपुर को महानगर क्षेत्र घोषित किया था। जयपुर व जोधपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के लिए शहर को महानगर क्षेत्र घोषित करना जरूरी था, ऐसे में काफी लम्बे समय से इसकी कवायद चल रही थी। जोधपुर के महानगर क्षेत्र घोषित होने के बाद जयपुर महानगर की तर्ज पर शहर के सुनियोजित विकास के लिए महानगर योजना समिति का गठन किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार अलग से नियम बनाएगी।
समिति का कार्य महानगर क्षेत्र की योजना एवं समन्वय के साथ विकास योजनाओं का प्रारूप तैयार करना, नगर पालिकाओं एवं पंचायतों द्वारा बनाई गई विकास योजनाओं के समन्वय एवं क्षेत्र की समन्वित स्थानिक योजनाओं के बनाने का कार्य, विकास योजनाओं की प्राथमिकता एवं चरणबद्ध रूप से तय करने का कार्य, स्थानीय निकायों को विकास योजना के लिए सलाह व सहायता देना, केन्द्र व राज्य सरकार की विकास संबंधित योजनाओं की क्रियान्विति करवाना इत्यादि होंगे।
साभार दैनिक नवज्योति