सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Dec 2010, 10:37:25

जोधपुर। रेेलवे ने स्टेशनों पर यात्रियों का सामान उठाने वाले कुलियों के लिए नई दरें तय की हैं। जोधपुर व जैसलमेर स्टेशन पर एक समान दर लगेगी तो अन्य स्टेशनों पर उनकी श्रेणी के हिसाब से शुल्क तय किया गया है। करीब दो पहले बढ़ी दरों में संशोधन करते हुए अब पांच से दस रूपए की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
श्रेणीवार स्टेशनों का चयन
जोधपुर व जैसलमेर को बड़े स्टेशन का दर्जा दिया गया है। डेगाना, नागौर, मकराना, बाड़मेर, मेड़तारोड, पाली मारवाड़, राइकाबाग को मध्यम स्टेशन और अन्य स्टेशनों को छोटे स्टेशन के रूप में चिह्नित कर नई दरें तय की गईं हैं।
20 के हुए 25
जोधपुर व जैसलमेर में सिर पर सामान ढोने के लिए प्रति फेरा अब 20 की जगह 25 रूपए लगेंगे। मध्यम व छोटे स्टेशनों पर यह राशि 20 व 15 रूपए तय की गई है। दो पहिया वाहन पर 120 किलो तक बड़े स्टेशन पर 35, मध्यम पर 30 व छोटे स्टेशन पर 25 रूपए लगेंगे। चार पहिया वाहन पर इससे अधिक लगेज के लिए क्रमश: 40, 40 व 30 रूपए शुल्क लगेगा।
वृद्ध, असहाय व रोगियों को व्हील चेयर या स्टे्रचर पर दो व्यक्तियों द्वारा ले जाए जाने पर क्रमश : 35, 35 व 25 रूपए लगेंगे। जबकि यही सुविधा चार लोगों के माध्यम से लेने पर शुल्क बड़े व मध्यम स्टेशनों पर 70 रूपए तथा छोटे स्टेशन पर 35 रूपए लगेगा। प्रतीक्षा के लिए पहले 30 मिनट नि:शुल्क रहेंगे, बाद में प्रति 30 मिनट पर 25 से 20 रूपए अतिरिक्त शुल्क देना होगा।
साभार राजस्थान पत्रिका