सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 166 - 180 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Jan 2016, 15:18:55
सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाडा द्वारा संचालित “शिक्षा सहायता कोष” जिसके माध्यम से सीरवी समाज के निर्धन असहाय शिक्षार्थियों की शिक्षा हेतु सहायता की जाती है, विगत 10 जनवरी 2016 को परगना मंडल द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के दौरान समाज के भामाशाह द्वारा समाज के निर्धन असहाय शिक्षार्थियों की शिक्षा हेतु सहायता राशि प्राप्त हुई, परगना मंडल के सक्रिय सदस्यों के एक पेनल के माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच हो जाने के बाद परगना मंडल के निर्णयानुसार निम्न माध्यम तय किये गए.
कक्षा - उच्च प्राथमिक स्तर तक - शिक्षा सहायता राशि 3100 रु
कक्षा - माध्यमिक ..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Jan 2016, 15:17:48
श्रीमान मंगल सैणचा अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय मिडिया सचिव सीरवी समाज के युवा ह्रदय सम्राट,सोशल मिडिया किंग भारतीय अखबार जगत का एनसाइक्लोपिडिया के आकस्मिक निधन से अखबार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। व सीरवी समाज ने एक अनमोल हिरा खो दिया ।

आपका जन्म पाली जिले के पाटवा गांव बेरा झालरा के श्री भीकारामजी व माता श्रीमती नोजीबाई के घर दिनांक 01-07-71 को हुआ। आपकी प्रारम्भिक शिक्षा पाटवा व अटबड़ा मे हुई अटबड़ा मे आप अपने अध्यापकजी जो सीरवी सन्देश के सदस्य बनाते थे को पैसो के अभाव मे अपने घर से घी लाकर उन्हे देकर सीरवी सन्देश के सदस्य बने थे यह उनकी साहित्य या समाज के ..
Posted By : Posted By प्रकाश के गेहलोत on 16 Jan 2016, 07:45:01
अखिल भारतीय सीरवी समाज वालीबाल का महाकुंभ महाराष्ट्र मे डोमबेवली मे 17/18 जनवरी 2015 को होने जा रहा है जिसमे पुरे देश भर से लगभग 24 समाज की टीमे आयेगी दो दिन का आयोजन होने जा रहा है सभी मैच आईमाजी मँदीर वडेर मैदान पर होगा सभी मैच दिन व रात मे खेला जायेगा जितने वाली टिमो को ईनाम व आईजी कप दिया जायेगा बाहर से सभी टिमो के ठहरने व खाने की वयवसता डोमबेवली वडेर मे कि जायेगी पुरी वडेर कमेटी दिन रात लगे हुये है ईस आयोजन को सफल बनाने मे पुना सुरत चेन्नई बेगलोर हैदराबाद मुँबई व नवी मुँबई की सभी टीमे भाग लेगी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 06 Dec 2015, 14:03:35
बेंगलुरु, शहर के मुडलपाल्या सीरवी समाज बंधुगण से के तत्वावधान सें शुक्रवार को श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन सीरवी समाज ट्रस्ट बेंगलुरु पश्चिम सुंकदकट्टे में शुरू हुआ ।इसमे जोधपुर सूरसागर बडा रामव्दारा के संत रामप्रसाद व्दारा कथा का वाचन किया जा रहा है।कथा के रस पान लेने के लिए बड़ी संख्या में समाजजन पहुंच रहे है।कथा का समय दोपहर 3 बजे से शाम सात बजे तक रहेगा।कथा का आयोजन दस दिसंबर तक चलेगा

रमेश सीरवी मंड्या जिला।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 25 Nov 2015, 08:32:52
गुरुजी छेलारामजी सीरवी का किया गया सम्मान।

मैसूर । राजस्थान से गुरु महाराज श्री छेलारामजी सीरवी इन दिनों मैसूर प्रवास पर आये हुए हैं। इस अवसर पर महाराज द्वारा प्रवचन हुए। उन्होंने प्रवचन में बताया कि अध्यात्मिक बिद्या का आत्मस्वरूप का ज्ञान होना अति आवश्यक हैं कि सच्चिदानंद परम् पिता परमात्मा अपने अन्दर ही विराज मान हैं। हर मानव इसको पहचानना अति आवश्यक हैं। हमें हमारे अंदर स्वरूप का गहन बोध करना अति आवश्यक हैं। आत्म स्वरूप ज्ञान पहचाने बिना जन्म मरण का चक्कर छुटने वाला नहीं है व् विश्र में शांति होने वाली नहीं हैं। इस मौके पर राठौड़ परिवार द्वारा  महाराजश्री का..
Posted By : Posted B कानाराम सीरवी on 25 Nov 2015, 08:30:57
बेंगलुरु , शहर के लिगराजपुरम मे सोमवार को आई माता बडेर का शिलान्यास समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ।समाज के धमॆ गुरु दीवान माधव सिह के सानिध्य में इस क्षेत्र मे प्रस्तावित आई माता बडेर के निर्माण के लिए हुए शिलान्यास कार्यक्रम में समाजजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लिगराजपुरम के मुख्य मागोॅ से आई माता के जयघोष के साथ दिवान साहब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।पंडित चंद्रशेखर की उपस्थिति में मंदिर के नीव का शिलान्यास का विधि विधान से हुआ।कार्यक्रम में आयोजित धमॆ सभा में सीरवी समाज के पदाधिकारियो का संघ के अध्यक्ष पी. लक्ष्मण पंवार ने स्वागत किया।दिवान साहब ने धमॆ स..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 17 Nov 2015, 17:20:00
तामिलनाडु चेन्न्ई नेसापाक्कम मे बारिश की वजह से कई घरों मे पानी घुसने से कई लोगो के घर पर खाना नही बना पाये ओर कई लोग भुखे थे। जिसमें हमारे सीरवी समाज के भाई बंन्दुओ ने मदद की थी श्रीमान् तेजारामजी सेपटा श्रीमान् मंगलारामजी पवांर श्रीमान् रामलालजी पवांर श्रीमान् बाबुलालजी सिन्दडां श्रीमान् ओमप्रकाशजी राठौड़ श्रीमान् रतनलालजी गहलोत श्रीमान् भंवरलालजी पहरिहार श्रीमान् अमरचन्दजी हांम्बड सभी मेम्बर के द्वारा 1000 लोगों को भोजन करवाया गया है।ये न्यूज सुरेश सीरवी सिन्दडां चेन्न्ई रामापुरम के द्वारा दी गयी हे। 9840258165..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 17 Nov 2015, 16:27:14
सीरवी समाज चन्नपटना की नई कार्य कारिणी गठित की गयी वो इस प्रकार हे । अध्यक्ष श्री सेषाराम सैणचा उपाध्यक्ष श्री चुतराराम आगलेचा सचिव श्री पोकरराम गेहलोत सह सचिव श्री उमाराम बर्फा कोषाध्यक्ष श्री नरेश कुमार सोलंकी सह कोषध्यक्ष श्री मांगीलाल मुलेवा को तारीख 13 :11 :2015 को सीरवी समाज चन्नपटना की बढ़ेर में सभी भाइयो ने बड़े हर्ष उलास के साथ सभी नए पदाधिकार्यो का जोरदार फूल मालाओ और तालियों से स्वागत किया । व् दीवाली स्नेह मिलन बड़ी धूमधाम से मनाया ।
आपका चुतराराम आगलेचा चन्नपटना कर्नाटक (सियाट राज .)..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Nov 2015, 16:23:12
श्रीमान रामलालजी सैणचा अध्यक्ष सीरवी परगना समिति मारवाङ जंक्शन ने अपनी दानशीलता को जारी रखते हुए समाज के आर्थिक रुप से कमजोर एवं शारीरिक रुप से अक्षम छात्र प्रकाश पूत्र श्री दरगारामजी सीरवी गजनीपुरा को अपना अध्ययन सुचारु रुप से करने हेतु आर्थिक सहयोग कर एक टीवीएस सुपर एक्शल गाङी उपलब्ध करवायी । श्रीमान रामलालजी ने पूर्व मे भी छात्र छगन की भी मदद की थी ओर अभी जेलवा मे संतोष हेतु भी मदद की आप सदैव दीन दुखियो की सेवा मे अग्रणी रहते है । आपके इन कार्यो का सीरवी समाज डॉट कॉम तहेदिल से शुक्रगुजार है । समाज से आव्हान है कि श्रीमान रामलालजी से प्रेरणा ले सेवा कार्यो मे आगे आवे ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha ( FROM NAGPUR ) on 29 Oct 2015, 9:30:15 AM
मध्यप्रदेश के बड़वानी के सेंगाव निवासी सीरवी श्री भीकाजी सुपुत्र श्री कैसाजी ने 8 करोड़ की संपत्ति श्री आई माताजी मंदिर के नाम कर दी ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Oct 2015, 12:34:34
श्री आईजी स्पोर्ट्स क्लब पूना द्वारा सीरवी समाज बिबवेवाडी वडेर मैदान में आयोजित एक दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वालीबाल प्रतियोगिता में कुल ८ टीमों ने भाग लिया १ चौधरी टाइगर कोंडवा २ मार्केट यार्ड सूपर किंग ३ बालाजी स्पोर्ट्स चीख़ली ४ कासारवाडी स्पोर्ट्स क्लब ५ साई स्पोर्ट्स बाणेर ६ सिंहगड वर्रीयोरस ७ विमान नगर चैलेंजर्ज़ ८ श्री जागनाथ किशनपुरा। दिनांक २५.१०.२०१५ रविवार के दिन सुबह माँ आईजी का दीप प्रज्जवलीत कर वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
जिसमे प्रथम स्थान रही मॉर्केट यार्ड टीम व उपविजेता टीम रही सिंहगड की श्री आईजी स्पोर..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 27 Oct 2015, 12:30:33
सीरवी समाज सूरत ( गुजरात ) द्वारा सीरवी समाज वॉलीबॉल प्रतियोगिता ,का आयोजन किया जा रहा हैं। जो शनिवार 28 नवम्बर व रविवार 29 नवम्बर 2015 को आयोजित की जायेगी
इस प्रतियोगिता में सिर्फ सीरवी बन्धु ही हिस्सा ले सकेंगे एवं सीरवी समाज का पहचान पत्र अनिवार्य होगा।
समस्त भारत से सीरवी समाज की कोई भी टीम इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है ये प्रतियोगिता 3 नम्बर बॉल से (सूटिंग वॉलीबॉल ) खेली जायेगी अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करे
चेतनजी वर्फ़ा 09879333098 सोहनजी भायल 9099299699
यह जानकारी खारघर नवी मुंबई से श्री राजेश सीरवी ने दी..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 26 Oct 2015, 12:47:47
मैसूरु। यहां की चामुण्डी हिल्स की तलहटी में चातुर्मासार्थ विराजित मुनिश्री चिन्मयसागर जी महाराज ‘जंगल वाले बाबा’’ के सान्निध्य में मैसूरु के स्थानीय सीरवी समाज का सम्मेलन सम्पन्न हुआ जिसमें ब़डी संख्या में सीरवी समाज के लोगों ने भाग लिया। धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए मुनिश्री ने कहा कि संपूर्ण देश एवं देशवासियों की स्थिति देखने पर लगता है कि आज प्रत्येक मनुष्य को मनुष्यत्व की आवश्यकता है। हर व्यक्ति के पास देखने की अपनी दृष्टि होती है, हर व्यक्ति अपनी-अपनी दृष्टि से देखता है। हर व्यक्ति अपने आप को धनवान, रुपवान, संपन्न, सुशिक्षित, समझदार, शूरवीर समझता है परन्तु अप..
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 25 Oct 2015, 13:50:00
मनावर-सिंघाना। हरसिद्धि मंदिर भंडार समिति ने शुक्रवार रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मां हरसिद्धि मंदिर प्रांगण में हुआ। शनिवार तड़के 4 बजे तक श्रोता डटे रहे। संचालन हास्य कवि अशोक भाटी उज्जैन ने किया। सरस्वती वंदना से कवियित्री श्वेता सरगम दिल्ली ने सम्मेलन की शुरूआत की । मंदसौर के मुन्ना बैटरी ने 'देशी घी की जगह यदि कुरकुरे खिलाओगे तो भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस कहां से लाओगे' जैसी कविताओं से दर्शकों को खुब हंसाया। नीजम से आई प्रेरणा ठाकरे ने रोमांचक अंदाज में कहा 'दुनिया में वक्त से बड़ा न कोई, वक्त सबकी तकदीर बना जाता है वक्त-वक्त की बात ऐेसी होती है कि प्यादा भी वजर बन जाता ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 25 Oct 2015, 10:43:42
सत्यम शिवम् सुन्दरम सीरवी समाज के देश भर मैं विभिन्न स्थानों पर बसे वैचारिक सदस्यों का मंच है इसके मुख्य संचालक श्री जीतेन्द्र सिहजी सीरवी बिलाड़ा वाले है इस मंच पर महिला सदस्य भी सम्मिलित है एवं सभी सदस्य अपने विचारो के माध्यम से अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का इस्तेमाल करते हुए मुद्दो पर तर्क वितर्क कुतर्क के माध्यम से चर्चा करते है इस मंच पर फोटो विडियो भद्दे मेसेज व्यक्तिगत तिपनियो की मनाही है निरर्थक वाद विवाद हेतु भी मंच मना करता है ... इस मंच के सदस्यों का एक साझा कोष है जो की सीरवी समाज के जरूरतमंद असहाय निशक्त लोगो की मदद करने हेतु निर्मित है .. इस कोष के माध्यम से दे..
Result : 166 - 180 of 2068   Total 138 pages