सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Result : 1606 - 1620 of 2175 Total 145 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2010, 19:58:05
Dear Mangalji
Jai mataji ,
Happy new year
We have completed 2010 and entered to the first day of 2011 its very challenging for seervi community.
Seervis dreams is to take higher power services like I.A.S,I.P.S,R.A.S engg,doctors etc,. since few years so many persons have tried but only less R.A.S have successfully joined but others are lagging behind due to lack of facilities in KOTA,JAIPUR,DELHI due to this reason we all seervi community get to gather and build modern hostel facilities in the above stated places i request seervi organization to take 2011 as challenge of higher admin services at the same time i request you to publish some challenging literature in Hindi on our community website
Thank You
[HEMRAJ SENCHA ]
VIRAT INSTITUTIONS OF RURAL EDUCATION TRUST ,
VARIN INTERNATIONAL RESIDENTIAL SCHOOL ,
VAHINI IRRIGATION PVT LTD,
TUMKUR,KRNATAKA
9379794823,9448251098,
vahinipipes@yahoo.com..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Jan 2010, 10:39:34
सोजत रोड,पाली जिला अंधता निवारण समिति एवं आई माता संघ बैंगलोर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को कस्बे के सीरवी छात्रावास में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण व शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कस्बे सहित क्षेत्रभर से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे।
आयोजन समिति के सचिव नारायणलाल परिहार ने बताया की शिविर का सीरवी समाज के धर्मगुरु माधवसिंह दीवान,जति भगा बाबा,भंवर महाराज नारलाई,सोजत विधायक संजना आगरी,सोजत रोड सरपंच कुंदनसिंह पंवार सहित अतिथियों के सानिध्य में शुभारंभ किया गया। विधायक आगरी ने कहां की आई माता संघ बैंगलोर द्वारा जगह-जगह किए जा रहे नेत्र चिकित्सा ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jan 2010, 09:37:49
जोधपुर। बुजुर्ग व विकलांग यात्रियों के लिए स्टेशनों पर बैट्री चलित कार की योजना भले ही अभी मूर्त रूप नहीं ले सकी, लेकिन रेलवे ने अब वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं की सुविधा के लिए स्टेशनों पर आधुनिक लगेज ट्रॉली के साथ रेल यात्री सेवक लगाने की योजना के लिए कवायद शुरू कर दी है। फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की जा रही है। बाद में इसे देश के प्रमुख स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
देना होगा निश्चित शुल्क
रेलमंत्री ममता बनर्जी ने गत बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसे मूर्त रूप देने की जिम्मेदारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को दी गई है। एसबीआई इन आधुनिक ट्रॉ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 Jan 2010, 09:37:14
जोधपुर। शीतलहर के चलते मारवाड़ में अधिकांश स्थानों का पारा शून्य से सात डिग्री के मध्य रहने के कारण समूचा मारवाड़ ठिठुर गया। बुधवार को जहां माउंट आबू में पारा माइनस 4 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं जैसलमेर के चांधण में रात का तापमान शून्य पर पहुंच जाने से ग्रामीणों को घरों के बाहर अलाव लगाकर दिन गुजारना पड़ा।
जोधपुर जिले के फलोदी में पारा 3, पाली में 3.6 और जैसलमेर में 4 डि.से. रहा। बर्फानी हवा के थपेड़ों से हडियों में भी गलन होने लगी। मौसम विभाग ने आगामी 36 घण्टे तक सर्दी से राहत मिलने से इनकार किया है।
सूर्यनगरी में बुधवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम 7.5 डि.से. रहा। तेज धूप के बा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 19:36:06
क्षत्रिय सीरवी समाज कुक्षी द्वारा अपनी आराध्य देवी श्री आई माताजी के नव निर्मित मंदिर के उद्यापन एवं मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
4 से 10 फरवरी 2011 तक होने वाले महोत्सव में धर्म गुरू दीवान माधवसिंहजी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भगा बाबा सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, गुजरात व मध्यप्रदेश से समाज के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सीरवी ने बताया कि आयोजन को लेकर समाज में विशेष्कर युवाओं में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:23:37
पाली। शहर में पिछले तीन दिन से कड़ाके की सर्दी से शहर ठिठुर रहा है। तापमापी का पारा 2 जनवरी को 2 डिग्री सेल्सियस पर अटका जो 3 को महज 0.2 डिग्री सेल्सियस ऊपर चढ़ा और मंगलवार को फिर लुढ़ककर अब तक के सबसे न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस पर जा डटा। सर्दी में लोगों की दिनचर्या बदल गई है। जो लोग अब तक सुबह साढ़े चार-पांच बजे उठकर भ्रमण करने जाते थे। वे सूरज निकलने के बाद ही घरों से बाहर निकले। शाम को सर्दी का असर बढ़ने से पहले ही लोग घरों में दुबक गए।
मटकी की जगह घड़ा
घरों में मटकियों के स्थान पर स्टील, तांबे या पीतल के घड़ों में पानी भरा जाने लगा है। इसके बावजूद पानी फ्रिज में रखे पा..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:23:17
जोधपुर। रात में टे्रन पकड़ने वाले यात्रियों को अब टे्रन का नाम और नम्बर देखने में दिक्कत नहीं आएगी। जोधपुर मण्डल में पहली मर्तबा राजस्थान सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस पर एलईडी आधारित गंतव्य बोर्ड लगाए गए हैं। इससे रात में छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को टे्रन के जगमगाते बोर्ड से टे्रन व बोगी की आसानी से पहचान हो जाएगी। मण्डल में करीब ढाई सौ बोगियों पर जीपीएस आधारित एलईडी गंतव्य बोर्ड लगाए जाने पर करीब तीन करोड़ रूपए खर्च करने की कवायद की जा रही है।
यह है दिक्कत रेलवे में लम्बे समय से टे्रनों की बोगियों व गार्ड की बोगी पर टे्रन का नाम व नम्बर पिका लगाई जाती है। लोहे की पट्..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:22:58
जोधपुर। कड़ाके की ठण्ड ने समूचे मारवाड़ को जकड़ लिया है। मंगलवार को पर्वतीय स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया। कोहरे और शीतलहर के चलते माउंट आबू घूमने गए पर्यटक देर सुबह तक होटलों से नहीं निकल पाए। जैसलमेर स्थित चांधण में पारा 1 डिग्री पर रहने से ग्रामीणों को दिन भर अलाव लगाने पड़े। पाली में 2 और जैसलमेर शहर में पारा चार डिग्री लुढ़ककर 2.4 डि.से. रहा। जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर और सिरोही में भी कड़ाके की ठण्ड से दिन में भी धूजणी छूटती रही।
सूर्यनगरी में अधिकतम तापमान 22.4 और न्यूनतम 7 डि.से. रहा। दिन में हालांकि तेज धूप खिली, लेकिन बर्फीली हवा के ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:22:38
जोधपुर। अखिल भारतीय समन्वित बाजरा उन्नयन परियोजना के तहत कम पानी में अधिक उत्पादन देने वाली संकर बाजरा की तीन नई किस्मों का विकास किया गया है। परियोजना के जोधपुर मुख्यालय में कृषि वैज्ञानिकों ने दस साल के शोध के बाद ये नई किस्में विकसित की हैं। इन संकर किस्मों की उत्पादन क्षमता प्रति हेक्टेयर 25 से 30 क्विंटल है। ये बाजरा के तुलासिता व अन्य रोगों के प्रति भी अधिक प्रतिरोधी किस्में हैं।
परियोजना समन्वयक डॉ. ओपी यादव ने बताया कि बाजरे की संकर किस्में आरएचबी-177 और एचएचबी-226 को केन्द्रीय किस्म रिलीज समिति द्वारा राजस्थान, गुजरात और हरियाणा के सूखा संभावित क्षेत्रों के लिए ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:22:07
सोजत रोड. बंगलुरु की संस्था प्रोजेक्ट दृष्टि की ओर श्री आई माता सेवा मंडल के तत्वावधान में कस्बे के फुलाद रोड स्थित सीरवी छात्रावास में गुरुवार को निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा। प्रोजेक्ट दृष्टि के चेयरमैन डॉ. नरपत सोलंकी द्वारा अत्याधुनिक मशीनों से आंखों के मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष रूगाराम परिहार, उपसचिव मांगीलाल काग, कोषाध्यक्ष नारायणलाल परिहार ठाकुरवास, रतनलाल फौजी आदि इसकी तैयारियों में जुटे हैं। परिहार ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सीरवी समाज के धर्मगुरु एवं पूर्व मंत्री माधवसिंह दीवान करेंगे। जबक..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 03 Jan 2010, 15:51:02
निबेड़ा कलां सीरवी समाज के धर्मगुरु दीवान माधोसिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। शिक्षा के बिना समाज की उन्नति संभव नहीं है। वे रविवार को निम्बेड़ा कलां में सीरवी समाज की बढेर में आयोजित छात्र-छात्रा प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने अपने बच्चों को अच्छी तालिम देने व बालिकाओं को शिक्षा से अधिक से अधिक जोडऩे का आह्वान किया। जती भगा बाबा ने कहा कि बालकों में शिक्षा से सभ्यता व संस्कृति का विकास होता हैं। बैंगलुरू बीएसएनएल के मुख्य प्रबंधक दुर्गाप्रसाद सीरवी ने कहा कि समाज..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:08:32
पाली,ग्वारपाठे (एलोविरा) की खेती करने पर किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई अनुदान योजना के बाद जिले में किसानों ने रूचि दिखाना शुरू कर दिया है। काफी बरसों बाद यह मौका आया है कि किसानों ने अपने खेतों में ग्वारपाठे को उपजाने के लिए 15 हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से राष्ट्रीय औषधीय पादप मिशन के तहत 20 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। ग्वारपाठे की मांग होने के कारण जिले के किसान भी अब इसकी खेती करने में रूचि लेने लगे हैं। इस बार जिले में करीब 15 हैक्टेयर क्षेत्र में एलोवेरा की बुवाई की गई है। एक हैक्टेयर क्षेत्र में करीब 27 ह..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:07:52
जोधपुर. नए पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र कुमार दक ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। हालांकि कमिश्नर प्रणाली अधिसूचना जारी होने के बाद ही विधिवत रूप से अस्तित्व में आएगी। प्रणाली लागू होने के साथ ही जोधपुर महानगर क्षेत्र पुलिस दो जोन में बंट जाएगी।
चालीस गांव का प्रस्ताव जेडीए भेजेगा: जोधपुर महानगर क्षेत्र में जोधपुर शहर के अलावा जेडीए के जोनल रीजन के 235 गांव अधिसूचित हैं। इसके अलावा 131 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव जेडीए ने सरकार को भेजा है। बाड़मेर व पाली सीमा से जुड़े करीब चालीस गांवों के प्रस्ताव जेडीए सोमवार को भेजेगी। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि महानगर एरिया ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:07:29
जोधपुर। बाड़मेर का मंगला तेल क्षेत्र जहां केयर्न इण्डिया के लिए धनवर्षा लेकर आया है, वहीं कई मामलों में तेल के इस अकूत खजाने ने तेल दोहन करने वाली कम्पनी के लिए अड़चनें भी खड़ी की हैं। केयर्न-वेदांता करार के मामले में भी राजस्थान ब्लॉक ही फिलहाल सबसे बड़ी बाधा बना हुआ है।
दरअसल, केयर्न इण्डिया का यह ब्लॉक देश में निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा ऑयल फील्ड है। यहां से फिलहाल तेल उत्पादन भी प्रचुर मात्रा में किया जा रहा है, लेकिन राजस्थानी तेल की रॉयल्टी को लेकर इन दिनों केयर्न इण्डिया और इसकी सहयोगी कम्पनी ओएनजीसी के बीच टसल चल रही है। ओएनजीसी अब रॉयल्टी सम्बन्धी समझौता नए सि..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:07:03
जोधपुर। नए साल के पहले दिन शनिवार को समूचा मारवाड़ भीषण ठण्ड की चपेट में आ गया। पूरे दिन हाथ-पैरों में गलन के मारे धूजणी छूटती रही। जोधपुर समेत सम्भाग के विभिन्न स्थानों पर न्यूनतम तापमान में आज भी तीन से छह डिग्र्री सेल्सियस की कमी आई। माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दू से 3.4 डि.से. नीचे (माइनस) लुढ़कने से बर्फ जम गई।सम्भाग के अधिकांश स्थानों पर साल का पहला दिन मौसम का सबसे सर्द दिन साबित हुआ। जोधपुर जिले के फलोदी कस्बे व पाली में भी न्यूनतम तापमान चार डि.से. रहने से हाड़ कम्पाते रहे। जोधपुर में पारा दो डिग्र्री लुढ़ककर 6.6 डि.से. तक आ गया। सुबह जल्दी उठे लोग वाहनों पर जमी ओंस देखक..