सीरवी समाज - मुख्य समाचार
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Jan 2010, 11:07:52
जोधपुर. नए पुलिस कमिश्नर भूपेन्द्र कुमार दक ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया। हालांकि कमिश्नर प्रणाली अधिसूचना जारी होने के बाद ही विधिवत रूप से अस्तित्व में आएगी। प्रणाली लागू होने के साथ ही जोधपुर महानगर क्षेत्र पुलिस दो जोन में बंट जाएगी।
चालीस गांव का प्रस्ताव जेडीए भेजेगा: जोधपुर महानगर क्षेत्र में जोधपुर शहर के अलावा जेडीए के जोनल रीजन के 235 गांव अधिसूचित हैं। इसके अलावा 131 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव जेडीए ने सरकार को भेजा है। बाड़मेर व पाली सीमा से जुड़े करीब चालीस गांवों के प्रस्ताव जेडीए सोमवार को भेजेगी। जेडीए आयुक्त रवि जैन ने बताया कि महानगर एरिया में नए 165 गांव शामिल होने की अधिसूचना जारी होने से जेडीए रीजन में चार सौ गांव हो जाएंगे। इन चार सौ गांवों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।
पुलिस कमिश्नर का दायरा: जोधपुर शहर के शास्त्रीनगर, सरदारपुरा, बासनी, रातानाडा, उदयमंदिर, महामंदिर, मंडोर, सदर बाजार, कोतवाली, खांडा फलसा, प्रतापनगर, सूरसागर, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, महिला व दो एक्सीडेंट जोन। जोधपुर शहर से सटे लूणी, झंवर, डांगियावास व मथानिया थाना क्षेत्र में कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।
इसके अलावा खेड़ापा और बालेसर के महानगर क्षेत्र में आने वाले गांव मथानिया, सूरसागर व झंवर थाने में मर्ज हो जाएगा। इस तरह जयपुर रोड पर दांतीवाड़ा, जैसलमेर रोड पर आगोलाई, नागौर रोड पर बावड़ी, फलौदी रोड पर जुड़ गांव, पाली रोड पर निम्बला तक और बाड़मेर रोड पर धवा कस्बे के गांव तक कमिश्नर प्रणाली लागू होगी।
साभार - दैनिक भास्कर