सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 19:36:06

क्षत्रिय सीरवी समाज कुक्षी द्वारा अपनी आराध्य देवी श्री आई माताजी के नव निर्मित मंदिर के उद्यापन एवं मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है।
4 से 10 फरवरी 2011 तक होने वाले महोत्सव में धर्म गुरू दीवान माधवसिंहजी, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भगा बाबा सहित राजस्थान, महाराष्ट्र आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडू, गुजरात व मध्यप्रदेश से समाज के प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सीरवी ने बताया कि आयोजन को लेकर समाज में विशेष्कर युवाओं में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई है। सात दिनों महोत्सव में श्री आई माताजी, श्रीराम मंदिर दरबार, शिव पंचायत मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा, हवन पूर्णाहुति के साथ दिन में सत्संग व रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन संध्या व कवि सम्मेलन आदि कार्यक्रम होंगे।
आयोजन में नगर के साथ आसपास के क्षेत्रों से एक लाख से अधिक समाजजन एवं भक्त शामिल होंगे। इस मौके पर सात दिन तक महाप्रसादी के साथ भंडारे के लाभार्थी किशोर गेहलोत परिवार होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील सकल पंच क्षत्रिय सीरवी समाज, श्री आई माताजी सेवा समिति एवं नवयुवक मंडल के सदस्य नारायण परिहार, नारायण राठौड़, ओमकार काग, रमेश कोटवाल, बाबू मुलेवा, गोविंद हाम्मड़, कैलाश काग, नारायण चारावाला, बाबूलाल हाम्मड, कांतिलाल गेहलोत, मोहन काग, प्रकाश भायल, नरेन्द्र सीरवी, अर्जुन आगलेचा, राजेश राठौड, महेश राठौड़ आदि ने की है।
- द्वारा कैलाश मुकाती पत्रकार ( kailashvip@gmail.com)