सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Posted By : Posted By Mangal Senacha on 05 Jan 2010, 09:23:17

जोधपुर। रात में टे्रन पकड़ने वाले यात्रियों को अब टे्रन का नाम और नम्बर देखने में दिक्कत नहीं आएगी। जोधपुर मण्डल में पहली मर्तबा राजस्थान सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस पर एलईडी आधारित गंतव्य बोर्ड लगाए गए हैं। इससे रात में छोटे स्टेशनों पर यात्रियों को टे्रन के जगमगाते बोर्ड से टे्रन व बोगी की आसानी से पहचान हो जाएगी। मण्डल में करीब ढाई सौ बोगियों पर जीपीएस आधारित एलईडी गंतव्य बोर्ड लगाए जाने पर करीब तीन करोड़ रूपए खर्च करने की कवायद की जा रही है।
यह है दिक्कत रेलवे में लम्बे समय से टे्रनों की बोगियों व गार्ड की बोगी पर टे्रन का नाम व नम्बर पिका लगाई जाती है। लोहे की पट्टी पर रंग से लिखी यह जानकारी दिन में तो आसानी से दिख जाती है, लेकिन रात में कई मर्तबा इसको स्पष्ट रूप से पढ़ने में दिक्कत आती है। खासकर, छोटे स्टेशनों पर विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ नहीं होने से यात्रियों को इससे खासी परेशानी होती है। बड़े जंक्शन पर भी एक ही प्लेटफार्म पर दो टे्रन लगने से कई दफा यात्री अपनी टे्रन ढूंढ़ते रह जाते हैं।
साभार - राजस्थान पत्रिका